Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Live: प्रभु राम की कृपा से मंदिर बनेगा- CM योगी

live CM Yogi in ayodhya talk about ram temple will built soon

live CM Yogi in ayodhya talk about ram temple will built soon

आज अयोध्या में महंत नृत्यगोपाल दास जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं. सीएम योगी ने यहाँ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बात की. सीएम योगी ने कहा कि धैर्य रखे, प्रभु राम की कृपा से मंदिर बनेगा. 

राम की नगरी अयोध्या में आज प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रामजन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के 80 वें जन्मदिवस पर आयोजित संत सम्मेलन में शामिल हुयें हैं. इस दौरान सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर लोगों को संबोधित किया.

सीएम योगी का संबोधन:

-राम मंदिर निर्माण का हल निकलेगा.

-कुछ दिन और धैर्य रखने की जरूरत.

-प्रभुराम की कृपा से मंदिर बनेगा.

-बहुसंख्यक समाज की यह इच्छा है.

-कुछ दिन धैर्य और रख लीजिए जब एक मर्यादित तरीके से पटाक्षेप की ओर जा रहा है.

-संतों से अपील करता हूँ कि भगवान राम अयोध्या के प्रतीक है और साधु संत उनके प्रतिनिधि. इसीलिए सभी को समाधान मर्यादा में रहकर करना होगा.

विपक्षियों पर हमला:

-जो लोग रामजन्म भूमि की बात करते है, उन्होंने रामसेवको पर गोलियां चलाई.

-हमने उनसे राम जन्मभूमि की बात कहला ली यही हमारी विजय है.

-एक तरफ कुछ लोग कहते है कि मंदिर क्यो नहीं बनता, दूसरी तरफ वहीं लोग कोर्ट में सुनवाई टालने की अर्जी लगाते है.

-दुर्भावना के साथ लोग बयान देते हैं.

-ऐसे लोगों ने अयोध्या का अतीत भूला दिया था.

-यहां की पिछली सरकार ने राम लीला बन्द करा दी थी.

-हमारी सरकार ने इसको चालू कराया। यह हमारी परंपरा है.

कोरिया के प्रमुख दिवाली में आमंत्रित:

-अयोध्या का मतलब चौहद्दी मात्र नही बल्कि उसकी वैश्विक पहचान है.

-इस बार दीपावाली में कोरिया के राष्ट्रध्यक्ष मौजूद रहेंगे.

-दीपोत्सव में दक्षिण कोरिया के प्रमुख को बुलाया हैं.

-पीएम मोदी के प्रयास से योग वैश्विक.

-योग की दुनिया को 192 देशों तक पहुँचाया.

रेप पीड़ित महिला सिपाही हुई बेहोश, सीओ पर धमकाने का आरोप

Related posts

तो अब यूपी में बिजली होंगी ‘महँगी’ ?

Kamal Tiwari
8 years ago

पूर्व सैनिकों ने देहात कोतवाली पुलिस पर लगाये गम्भीर आरोप- देखें वीडियो सुने मुंह ज़ुबानी।

Desk
2 years ago

नहीं थम रहा BRD में मौतों का सिलसिला, 48 घंटे में हुई 42 मौतें!

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version