Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Live: पिछली सरकारों के काम से यूपी का विकास रुका और निवेश बंद हुआ:CM योगी

Live CM Yogi UP development stopped due to previous government's work

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी की सत्ता में आने के बाद पहली बार हाथरस पहुंचे हैं. जहाँ उन्होंने पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, जिसके बाद प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. अब सीएम योगी जिले के बागला कॉलेज मैदान में हैं. सीएम योगी ने यहाँ विभिन्न लाभार्थी परियोजनाओं के प्रमाण-पत्र/ट्राई साइकिल का वितरण किया साथ ही विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया.

सीएम योगी का सम्बोधन:

-मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मुझे हाथरस में आने का अवसर प्राप्त हुआ है।

-मुझे बताया गया कि बरसों से चली आ रही यहां की कई समस्याओं का समाधान हो गया है और कुछ का अभी होना बाकी है। उसी समाधान के लिए हम सब आपके बीच आए हैं.

रेलवे ओवरब्रिज की मांग पूरी:

-बरसों से आप सभी की रेलवे ओवरब्रिज की मांग को आज पूरा कर दिया गया है।

-यहां लोगों को पीने के लिए साफ पानी मिले, बुनियादी सुविधाएं मिलें और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिलें, उसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.

-आज यहां एक साथ 156 करोड़ की योजनाएं शुरू हो रही हैं और जो प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं, उनका लोकार्पण हो रहा है.

-यहां के उद्यमियों को भी मैं बधाई देता हूं जिन्होंने यहां की हींग के जरिए दुनिया के सामने हाथरस को प्रस्तुत करने का काम किया है.

हाथरस की हींग वन डिस्ट्रक्ट-वन प्रोडक्ट योजना का हिस्सा:

-हाथरस की हींग को हमारी सरकार ने वन डिस्ट्रक्ट-वन प्रोडक्ट की योजना का हिस्सा बनाया है।

-मैंने उन उद्यमियों को 10 अगस्त को लखनऊ में भी आमंत्रित किया है।

-हम इस उत्पाद को नया मंच देंगे और रोजगार की समस्या का भी रास्ता हम निकालेंगे.

-प्रदेश के नौजवानों, किसानों, व्यापारियों व हर तबके के नागरिकों का यह कर्तव्य है कि जो लोग विकास के बाधक रहे हैं उन्हें हम कभी ऐसा अवसर न दें कि वे प्रदेश के विकास को फिर से अवरुद्ध कर सकें.

-पिछली सरकारों ने जिस तरह काम किया, उससे उत्तर प्रदेश का विकास रुका और निवेश बंद हो गया। इससे युवाओं के लिए रोजगार का भी संकट खड़ा हो गया.

-हमारी सरकार ने अपराध और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति से काम किया है और उसी का नतीजा है कि आज प्रदेश में 5 लाख करोड़ का निवेश होने जा रहा है। इससे 30 लाख नौजवान रोजगार के साथ जुड़ेंगे.

हाथरस रवाना हुए CM योगी, 100 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Related posts

वीडियो: पौंटी चड्ढ़ा ग्रुप की गत्ते में भरकर ले जाई जा रही 7.5 करोड़ की नई करेंसी बरामद!

Sudhir Kumar
8 years ago

उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष के विधान सभा क्षेत्र के थाना बारासगवर में लड़की को जिन्दा जलाया गया, सधनी बाला खेड़ा पिता का नाम संगठन प्रसाद, पेट्रोल डालकर जिंदा लड़की को जला दिया गया, कुछ अज्ञात लोगों ने जिंदा जला दिया लड़की को, मौके पर बारा सगवर थानाध्यक्ष उत्तम सिंह राठौर सहित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर और 100 नंबर पुलिस उसके पहले पहुंच चुकी थी, साइकिल से अपने घर से टेढ़ा बाजार जाते समय कुछ अज्ञात लोगों ने मौके पर लड़की को जिंदा जला दिया, जो कि उसका पिता स्वर्गीय संगठन प्रसाद धोबी सथनी बाला खेड़ा लड़की का नाम मोनी देवी.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखनऊ:-लूलू मॉल में पढ़ी गई नमाज को लेकर उठे विवाद के बाद समीर वर्मा,जनरल मैनेजर लूलू लखनऊ का बयान।।

Desk
3 years ago
Exit mobile version