आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कबीर के समाधि स्थल मगहर पहुंचे हैं जहाँ उन्होंने 24 करोड़ की लागत से बनने वाले कबीर एकेडमी की आधारशिला रखी. वहीं उनके साथ इस दौरे में सीएम योगी भी शामिल हैं. 

इस दौरान सीएम योगी और प्रधानमंत्री मोदी कबीर के समाधि स्थल पर भी गये जहाँ उन्होंने चादर चढ़ा कर कबीर को नमन क्या. इसके बाद इस समय सीएम योगी जनसभा को सम्बोधित कर रहे ही.

कबीर के समाधि स्थल मगहर पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास की बात कही थी. उसे पूरा किया. उन्होंने इस दौरान विपक्षियो पर भी निशाना साधा.

सीएम योगी के सम्बोधन की ख़ास बातें:

मैं आज मगहर की इस धरती पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का स्वागत और अभिनंदन करता हूं.

आप सब जानते हैं कि यह वर्ष मध्यकालीन महान संत कबीरदास जी का निर्वाण वर्ष है।

500 वर्ष पूर्व इस महान संत ने रूढ़ियों के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने कहा कि, हम वासी उस देश के जहां जाति वरण कुल नाई

आज PM आवास योजना में भी तेजी से काम हो रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी की अनुकंपा से विकास ने 4 साल में नई ऊंचाइयों को छुआ हैं.

पहले की सरकारों ने चीनी मीलों को बेचा है.

प्रधानमंत्री की अनुकंपा से पूरे देश में एक नया विश्वास पैदा हुआ है.

पीएम मोदी ने विश्व में योग को बढ़ाया.

पीएम मोदी कि की तारीफ़:

प्रधानमंत्री कृपा से हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में 8.85 लाख आवास और शहरी क्षेत्र में 4.12 लाख आवास बनाने का काम किया है.

आपने विगत 4 वर्षों के अंदर देखा होगा कि आज भारत के अंदर विश्वास का एक वातावरण पनपा है।

आज देश के अंदर हर क्षेत्र में विकास ने एक नई ऊंचाइयां प्राप्त की है। आज भारत ने दुनिया में सबसे तेज उभरती हुई अर्थव्यवस्था में अपना स्थान बनाया है.

प्रधानमंत्री की कृपा से हमारी सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 72 लाख से अधिक व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया गया.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें