आज भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के लिए सामाजिक प्रतिनिधि बैठक का आयोजन राजधानी लखनऊ के विश्वेश्वरैया हॉल में आयोजित किया गया हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्या कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.
मुख्यमंत्री योगी ने आज विश्वेश्वरैया सभागार, लोक निर्माण विभाग लखनऊ में प्रजापति समाज के सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलित करके उद्घाटन किया.
पिछड़ा वर्ग मोर्चा बैठक में सीएम योगी का संबोधन:
#Lucknow – @BJP4UP पिछड़ा वर्ग मोर्चा उत्तर प्रदेश सामाजिक प्रतिनिधि बैठक में मुख्यमंत्री @myogiadityanath , प्रदेश अध्यक्ष @DrMNPandeyMP, उपमुख्यमंत्री @drdineshbjp और @kpmaurya1 हुए शामिल. @CMOfficeUP pic.twitter.com/V1bfCyWUSw
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 7, 2018
मिट्टी के बर्तन का प्रयोग अहम:
माटी कला बोर्ड गठन की कार्रवाही पूरी कर दी है.
माटी कला बोर्ड के माध्यम से बड़ा कार्य होने जा रहा है.
प्लास्टिक बैन के बाद उसके स्थान पर मिट्टी के बर्तन प्रयोग में ये बोर्ड अहम भूमिका निभाएगा.
10 अगस्त को ODOP कार्यक्रम होगा.
परंपरागत उत्पाद प्रमोट किये जाएंगे.
विकास आज की आवश्यकता है.
औद्योगिकरण के साथ परम्परागत उद्योगों को बढ़ावा ज़रूरी.
प्रजापति समाज की अपनी अहम भूमिका.
हर परिवार तक प्रजापति समाज की पहुंच.
सपा-बसपा पर पलटवार:
पिछली सरकारों ने नग्नताण्डव किया.
सर्वे में पता चला आज़ादी के बाद भी कई जातियों को विकास योजना का लाभ नहीं मिला.
हमने समग्र गाँव योजना के साथ विकास किया.
ये विकास सपा बसपा सरकारों में भी हो सकता था, लेकिन उन्हें अपने परिवार, बंगले और विदेश में होटल खरीदने से फुरसत नहीं थी.
पहली बार पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मिलने जा रहा है.
आज प्रदेश में विकास की नई संभावनाएं बन रही हैं.
जब भाजपा सरकार में आई गड्ढा युक्त सड़कें मिली.
सिर्फ 4 जिलों को बिजली दी जाती थी.
बसपा के समय NRHM घोटाला हुआ:
आज पीएम मोदी आयुष्मान भारत योजना ले कर आए हैं.
50 करोड़ परिवार 5 लाख बीमा योजना का फायदा ले सकेंगे.
अकेले यूपी में 6 करोड़ परिवारों को इससे लाभ मिलेगा.
बसपा के समय 4 हज़ार करोड़ से अधिक का NRHM घोटाला हुआ
सड़क जिस गाँव को जोड़ती है तो मज़हब जाति बिरादरी नहीं देखती.
सपा सरकार में दंगे होते थे:
सपा सरकार में दंगे होते थे, निर्दोष चपेट में आते थे, थानों में सुनवाई नहीं होती थी
बिना भेदभाव सुरक्षा की गारंटी हम लेंगे.
16 महीनों में कोई दंगा नहीं हुआ
पिछली सरकार में दंगे होते तरहे.
बिजेपो सरकार में बिना भेदभाव के काम हो रहा
सपा-बसपा में विकास की सोच नहीं थी.
जनता के पैसों को उन्होंने विदेशों में इन्वेस्ट किया
परम्परागत उत्पाद प्रमोट किये जायेंगे
सपा सरकार ने पीएम आवास योजना रोकी थी
सपा सरकार में सिर्फ 63 हजार आवास बने.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें