उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं. आगामी चुनाव के चलते आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूपी के मेरठ पहुंचेंगे जहाँ वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पश्चिमी यूपी में 40 साल से अधिक पुरानी हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है. बेंच की मांग पूरी न होने पर मेरठ समेत वेस्ट यूपी के अधिवक्ता प्रधानमंत्री की आज होने वाली रैली में यूनीफार्म में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

भाजपा को वोट न देने का ऐलान

  • पीएम मोदी आज मेरठ में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • इस दौरान मेरठ के वकीलों नें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करने का फैसला किया है.
  • बता दें कि ये सभी अधिवक्ता 40 साल से अधिक पुरानी हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर पीएम का विरोध कर रहे हैं.
  • इस दौरान मेरठ एवं वेस्ट यूपी के अधिवक्ता पीएम की आज होने वाली रैली में यूनीफार्म में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
  • गौरतलब हो कि बेंच आंदोलन की अगुवाई कर रहे केंद्रीय संघर्ष समिति के पदाधिकारी पहले ही पश्चिमी उप्र में बेंच की मांग का पीएम मोदी से ठोस आश्वासन न मिलने पर भाजपा को वोट न देने का ऐलान कर चुके हैं.
  • बेंच की मांग एवं पीएम की रैली के मद्देनजर मेरठ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसोसिएशन की आम सभा बुलायी थी.
  • बता दें कि मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह व महामंत्री अजय कुमार शर्मा ही केंद्रीय संघर्ष समिति के चेयरमेन व संयोजक हैं.
  • बता दें कि इस बैठक में मेरठ बार व जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल हुए थे.
  • इस बैठक में सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि आज मेरठ बार एसोसिएशन एवं जिला बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता यूनीफार्म में सुबह 10 बजे कचहरी पहुंचेंगे.
  • वहां से सभी अधिवक्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में पहुंचेंगे.
  • जहाँ वो बेंच दिए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे .
  • गौरतलब हो कि इस आम सभा में ये भी कड़ा फैसला लिया गया कि जो अधिवक्ता उक्त रैली में भाग नहीं लेंगे उनसे पांच सौ रुपए अर्थदंड वसूल किया जाएगा.
  • अर्थदंड न देने पर उस अधिवक्ता कि मेरठ बार एसोसिएशन से सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी.
  • बता दें कि इस दौरान सभी अधिवक्ता आज न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे.

ये भी पढ़ें :मेरठ के बाद आज प्रदेश में 4 जनसभाएं करेंगे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें