उत्तर प्रदेश में जहां समाजवादी पार्टी में घमासान चल रहा है इससे भीषण ठंड में भी यूपी की सियासत गरम हो गई है। सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी को रमाबाई अंबेडकर मैदान से और धार देंगे। बीजेपी की परिवर्तन महारैली में पीएम मोदी जहां विपक्ष को सीधे निशाने पर लेंगे वहीं नोटबंदी के फायदे भी गिनाएंगे। बीजेपी का दावा है कि यह महा रैली अब तक की सबसे बड़ी रैली है। इसमें 10 लाख लोगों के जुटने का अनुमान है। अभी रैली स्थल पर भारी संख्या में भीड़ इकठ्ठा हो चुकी है।

इस रैली में पीएम के साथ मंच पर राजनाथ सिंह, उमा भारती, कलराज मिश्र सहित यूपी कोटे के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे। संगठन से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य भी मंच पर होंगे। आधिकारिक तौर पर पार्टी भीड़ का स्पष्ट आंकड़ा देने से बच रही है लेकिन प्रशासन को 10 हजार बसों, 50 हजार छोटे वाहनों के आने की सूचना दी गई है।

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें