प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार 20 नवम्बर को उत्तर प्रदेश के आगरा के दौरे पर थे, जहाँ उन्होंने ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना’ का उदघाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने रेल परियोजनाओं सहित कई योजनाओं का लोकार्पण किया।

हमारी सरकार गरीबों को समर्पित सरकार है:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, उनकी सरकार गरीबों को समर्पित सरकार है।
  • उन्होंने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत इसीलिए हुए थी, जिससे गरीबों के बैंक में खाते खुल सके।
  • पीएम मोदी ने ये भी कहा कि, हम हर गरीब को 2022 तक आवास दे देंगे।
  • उन्होंने आगे कहा कि, उज्ज्वला योजना से देश के हर घर में गैस कनेक्शन दे रहे हैं।

नोटबंदी पर गरीबों ने समर्थन दिया:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे नोटबंदी पर बात की।
  • उन्होंने कहा कि, नोटबंदी पर देश के गरीब और मध्यम वर्ग ने समर्थन दिया।
  • पीएम मोदी ने कहा कि, देश की जनता ने असुविधा के बावजूद जो समर्थन दिया उसके लिये धन्यवाद् देता हूँ।
  • उन्होंने आगे कहा कि, देश को जो असुविधा हो रही है उसका मैंने पहले दिन भी इंकार नहीं किया था।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने आगे नोटबंदी पर समर्थन करने वालों को फिर से धन्यवाद् दिया।
  • साथ ही उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि, उनकी तकलीफ बेकार नहीं जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें