प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर चौधरी चरण सिंह एअरपोर्ट पर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। पीएम लखनऊ के दो दिवसीय दौरे (narendra modi lucknow visit) पर हैं। वह 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजधानी में योग करने के बाद दिल्लीरवाना होंगे।

  • इससे पहले वह मंगलवार को एकेटीयू के नए भवन का उद्घाटन करेंगे।
  • उनके आगमन के मद्देनजर एअरपोर्ट व आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
  • सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगह-जगह एसपीजी व सीआईएसएफ के अलावा सुरक्षा एजेन्सियों को लगा दिया गया है।

ये भी पढ़ें- वीडियो: घर से निकाले जाने पर धरने पर बैठी विवाहिता!

छावनी में तब्दील एअरपोर्ट

  • आलम यह कि अभी से पूरा एअरपोर्ट परिसर छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
  • एअरपोर्ट आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए बने बैरियर पर सीआईएसएफ जवानो की संख्या बढ़ा दी गई।
  • जो सुबह से ही यहां सभी वाहनों की गहनता से जांच कर रहे हैं।
  • वहीं चप्पे-चप्पे पर मौजूद पुलिस भी आने जाने वालों पर नजर रखे हुए है।

ये भी पढ़ें- तो क्या कुर्सी बचाने के लिए SSP ने जारी करवाई ऑडियो क्लिप!

  • मंगलवार को चौधरी चरण सिंह एअरपोर्ट पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को राजधानी स्थित सीडीआरआई में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां से सड़क मार्ग के बजाए चापर (हेलीकाप्टर) विमान से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे की योजना है।
  • लेकिन बावजूद इमरजेन्सी में सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक आने जाने के लिए मार्ग पर यातायात का दबाव कम रहेगा।
  • वहीं कानपुर रोड किनारे दुकानें तक बन्द करा दी गई।
  • दुकानदारों की माने तो प्रधानमंत्री आगमन (narendra modi lucknow visit) के दौरान मंगलवार को उन्हे पूरे दिन दुकानें बन्द रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- LDA भेजा स्पीडपोस्ट, डाक विभाग ने पहुंचा दिया हरिद्वार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें