उत्तर प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह और प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पण्डा आज सहारनपुर के एक दिवसीय दौरे पर हैं। दोनों अधिकारी यहां के हालात के बारे में जायजा लेंगे। डीजीपी यहां सर्किट हॉउस में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे। यहां वह दोपहर डेढ़ बजे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रेसवार्ता भी करेंगे।

यह थी पूरी घटना

  • बता दें कि पिछली 5 मई को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने पर दो पक्षों में हिंसा भड़क गई।
  • इस हिंसा के बीच दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पथराव, आगजनी, और गोली चलाईं गईं थी।
  • उपद्रवियों ने मंदिर में भी जमकर तोड़फोड़ की थी।
  • इस दुस्साहसिक घटना के बाद मौके पर आसपास के थानों की पुलिस, पीएसी बुला ली गई थी।
  • पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया था।
  • हिंसा में हुई खूनी जंग के दौरान एक की मौत हो गई जबकि उपद्रवियों की करीब 2000 लोगों की भीड़ ने 25 घर फूंक दिए थे।
  • हालांकि इलाके में पुलिस की नजर अभी भी बनी हुई है और इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
  • पुलिस के मुताबिक, दलितों के खिलाफ कुल चार एफआईआर दर्ज की गई हैं।
  • इसमें हत्या, हत्या की कोशिश आदि आरोप शामिल हैं।
  • वहीं इस मामले में दलित लोगों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें