बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मायावती कल दिनांक 17 फरवरी (दिन शुक्रवार) को उत्तर प्रदेश में चुनावी अभियान के तहत फतेहपुर व इलाहाबाद ज़िले में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी। यूपी चुनाव में यह उनकी 27वीं और 28वीं रैली होगी।

फतेहपुर में होगी पहली चुनावी जनसभा 

  • इस कार्यक्रम के तहत मायावती की पहली चुनावी जनसभा फतेहपुर जिला में शेखपुर उनवा,
  • लखनऊ बाईपास, सदर फतेहपुर, में आयोजित होगी।
  • दूसरी चुनावी जनसभा इलाहाबाद जिले के ग्राम-सोरांव,
  • मेवालाल अयोध्या प्रसाद गुप्ता स्मारक इण्टर कालेज (खेलकूद मैदान) में
    आयोजित होगी।
  • इसके उपरान्त अर्थात् दिनांक 18 फरवरी 2017 को मायावती द्वारा उत्तर प्रदेश के झांसी व बांदा जिले में जनसभा को सम्बोधित करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

इससे पहले यहां हो चुकी रैलियां

  • उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में बी.एस.पी. उत्तर प्रदेश विधान सभा की सभी 403 सीटों पर अपनी पूरी दमदारी व तैयारी के साथ अकेले अपने बलबूते पर प्रदेश में जंगलराज समाप्त करके ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की पुन: सरकार बनाने के लिये चुनाव लड़ रही है।
  • मायावती उत्तर प्रदेश में बी.एस.पी. उम्मीदवारों के समर्थन में अब तक मेरठ,
  • अलीगढ़, बुलन्दशहर, हाथरस, मुजफ्फरनगर, एटा, बरेली, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद,
  • आगरा, गाजियाबाद, सम्भल, बदायूं, शाहजहाँपुर, मुरादाबाद, लखीमपुरखीरी, सहारनपुर,
  • बिजनौर, सीतापुर, हरदोई, इटावा, उन्नाव, कानपुर नगर, लखनऊ, रायबरेली व बाराबंकी जिले में चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर चुकी हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें