मेट्रो के प्रबंध निदेशक (LMRC MD visits) ने के0डी0 सिंह स्टेडियम से मुंशीपुलिया तक के बीच चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। एल0एम0आर0सी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने आज मेसर्स एल0एंड0टी टीम के साथ नार्थ साउथ काॅरिडोर के अंतर्गत चल रहे मेट्रो कार्यो को देखा। इस दौरे कि शुरूआत के0डी0 सिंह स्टेडियम पर बनाये जा रहे मेट्रो स्टेशन और सुभाष चौक पर चल रहे निर्माण कार्यो को देखा।

वीडियो: डबल मर्डर केस में गुडंबा पुलिस की थ्योरी पर उठे सवाल!

LMRC MD visits

नदी के बीच बनाये जायेंगे दो पीलर

  • साथ ही गोमती नदी के दोनो तरफ एक-एक पीलर के निर्माण का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है और नदी के मध्य में दो पीलर बनाये जायेगे।
  • जिनके उपर दो 45 मीटर के ब्रिज के बीच में 85 मीटर का स्पेशल कैन्टीलीवर स्पैन (ब्रिज) भी बनेगा।

सड़कें गड्ढा मुक्त करने में 22 करोंड का घोटाला: ‘आप’!

  • इसके बाद प्रबंध निदेशक ने विश्वविद्यालय व आई0टी0 पर चल रहे निर्माण कार्यो को देखते हुए बादशाहनगर चौराहे पर पहुंचे और वहां पर पहले से किये गये डायवर्जन को कार्यदायी संस्था से इसे और बेहतर बनाने का निर्देश दिया।

LMRC MD visits

अपराधों से थर्राया लखनऊ: गुडम्बा में दो बहनों की हत्या!

  • साथ ये भी कहा की जरूरत लगने पर और भी मेट्रो मार्शल को यहां पर लगाया जाये।
  • टीम के साथ आगे बढ़ते हुए उन्होंने भूतनाथ, एच0एल, मुंशी पुलिया और इनके बीच चल रहे सभी मेट्रो निर्माण (LMRC MD visits) कार्यों को भी देखा।

मुंबई से आये बुजुर्ग का गोल्फ क्लब के पास मिला शव!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें