उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है, गौरतलब है कि, राजधानी लखनऊ में मेट्रो का पहला चरण पूरा हो चुका है, जिसके तहत ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक मेट्रो के सफ़र की शुरुआत हो गयी है, ज्ञात हो कि, राजधानी लखनऊ के कई हिस्से ऐसे भी हैं जहाँ से मेट्रो भूमिगत होकर निकलेगी, जिसके लिए लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भी अपनी तैयारियों में जुट गया है, LMRC मेट्रो में अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर सुरक्षा का ध्यान रख रहा है।

18 मीटर नीचे सुरंग में दौड़ेगा 25 हजार वोल्ट करंट:

  • सूबे की राजधानी लखनऊ में मेट्रो के दूसरे फेज का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है।
  • लखनऊ मेट्रो शहर में कई जगहों पर भूमिगत होगी, जिसके लिए LMRC सुरंग बनाएगा।
  • गौरतलब है कि, यह सुरंग 18 मीटर नीचे होगी।
  • इस दौरान सुरंग में तकरीबन 25 हजार वोल्ट का करंट दौड़ेगा।
  • इसके साथ ही इस दौरान सुरक्षा के लिए ROCS सिस्टम का प्रयोग किया जायेगा।
  • ज्ञात हो कि, यह सिस्टम अंतर्राष्ट्रीय मानक को ध्यान में रखकर लगाया जा रहा है।
  • जिसके तहत सिस्टम के डिजाइन और उपकरणों को स्विट्जरलैंड से मंगवाया गया है।
  • दरअसल यह पूरा काम सुरंग के अन्दर मेट्रो को बिजली की सप्लाई मिलती रहे इसके लिए किया जा रहा है।
  • LMRC अधिकारियों के मुताबिक, सुरंग में पटरी बिछाने का काम लगभग ढाई महीने में पूरा कर लिया जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें