मेट्रो रेल कारपोरेशन (एलएमआरसी) ने आज सचिवालय से हुसैनगंज (lmrc starts tunneling) तक अपनी टनल बोरिंग मशीन “गोमती” से टनलिंग कार्य प्रारम्भ किया।

lmrc starts tunneling

  • दलजीत सिंह, निदेशक (वर्क्स एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर), द्वारा मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों इंजीनियर्स तथा एलएमआरसी के जनरल कन्सलटेन्ट्स के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ शुभ पूजा समारोह सम्पन्न करने के बाद यह कार्य प्रारम्भ हुआ।

lmrc starts tunneling

नवरात्रि में शुरू हुआ काम

  • लखनऊ मेट्रो के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टनल बोरिंग मशीन “गोमती” ने 600 मीटर सचिवालय से हुसैनगंज तक अप लाईन का खुदाई का कार्य नवरात्रि के शुरू होते ही प्रारम्भ किया।
  • इस टनलिंग का दिसम्बर, 2017 तक पूर्ण हो जायेगा। उम्मीद है कि अगले चार सप्ताह में दूसरी टनल बोरिंग मशीन “गंगा” सचिवालय से हुसैनगंज (lmrc starts tunneling) के बीच 610 मीटर की डाऊन लाईन में भी खुदाई का कार्य प्रारम्भ करेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें