निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. अब टिकट के बंटवारे को लेकर गहमागहमी चल रही है. आज भाजपा कार्यालय (bjp meeting) में पार्षद के टिकट को लेकर भी बहुत हंगामा हुआ. वहीँ दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय की मौजूदगी में भाजपा का मंथन जारी है.

दिल्ली से ओम माथुर भी पहुँच चुके हैं और केशव प्रसाद मौर्य समेत कई दिग्गज नेता इस बैठक में शामिल हुए हैं. भाजपा निकाय चुनावों को देखते हुए उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली है.

टिकट को लेकर रोष

  • वहीँ टिकट को लेकर भी रोष देखने को मिला है.
  • प्रत्याशी बताने में जुटे कई कार्यकर्ता बेहद नाराज दिखाई दे रहे थे.
  • प्रदर्शनकारियों का कहना था कि भाजपा से पहले चुनाव लड़ चुके उम्मीदवारों का नाम नगर निकाय चुनाव पैनल में नहीं शामिल किया गया.
  • इसके चलते शहर के नाका, लालकुंआ, नरही और अन्य वार्डों में भाजपा के उम्मीदवार निर्दलीय लड़ने की तैयारी करने लगे हैं.
  • निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में प्रत्याशियों ने मोहल्ला बैठकें भी शुरू कर दी हैं.
  • टिकट ना मिलने के विरोध में भाजपा नगर कार्यालय के बाहर लालकुआं वार्ड के लोगों ने भाजपा के निवर्तमान पार्षद के लिए टिकट दिए जाने की मांग की है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें