बच्चों से बेचवाया जा रहा स्टेशन पर लोकल पानी, रेलवे के जिम्मेदार मौन

भदोही जिले के गोपीगंज स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर धड़ल्ले से छोटे बच्चो से पानी बेचवाया जा रहा है, खबर है कि बेचा जा रहा पानी भी मानक के विपरीत और लोकल है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा कि विनय चौरसिया स्टाल से पानी लेकर बच्चा बेच रहा है। एक तरफ जिम्मेदार प्लेटफार्म के स्टालों की जांच पड़ताल करके अवैध वेंडर और मानक के अनुसार पानी समेत अन्य सामानों को बेचने का निर्देश देते फिर रहे है वही दूसरी तरफ प्लेटफार्म पर ही पिछले कई सालों से लाइसेंस प्राप्त कर स्टाल चलाने वाले के द्वारा छोटे मासूम बच्चो को पैसे का लालच देकर ट्रेन आने के बाद मानक के विपरीत घटिया पानी बेचवाया जा रहा है। ऐसे में स्टाल संचालक जहां बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है वही घटिया पानी बेचवाकर ट्रेन यात्रियों को धोखा दे रहा है और रेलवे के जिम्मेदार महज जाच के नाम पर खानापूर्ति करके पल्ला झाड़ कर चले जा रहे हैं।

Report:- Girish Pandey

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें