स्कूलों में ई-लर्निंग जल्द होगी शुरू।

लख़नऊ। देेेश में लगे लाक डाउन के दरमियान उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षण सत्र नियमित रखने के मकसद से सभी स्कूलों को कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आगामी 20 अप्रैल से ई-लर्निंग और व्हाट्सअप वर्चुअल क्लासेज शुरू करने के आदेश दिए हैं।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले प्रदेश सरकार ने सोमवार को कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के सभी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के आदेश दिए थे।

दीक्षा पोर्टल पर ई-सामग्री की मदद से पढ़ाने की बन रही राड़नीति।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान यह आदेश दिए।जहा उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड के छात्रों को दीक्षा पोर्टल पर ई-सामग्री की मदद से पढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके क्रियान्वयन के लिए जल्द से जल्द एक कार्ययोजना बनाई जानी चाहिये ताकि कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को भी इसका फायदा मिल सके।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें