लखनऊ : लोहिया ट्रस्ट को राज्य सम्पत्ति विभाग कराया खाली, बीते शुक्रवार देर रात की राज्य संपत्ति अधिकारियों ने कार्यवाही. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुलायम परिवार को बड़ा झटका दिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने मुलायम परिवार से लोहिया ट्रस्ट बिल्डिंग छीन ली है.

  • लोहिया ट्रस्ट की यह बिल्डिंग शिवपाल यादव की पार्टी के कब्जे में थी और पिछले कुछ महीने से इसका बाजार दर पर किराया वसूला जा रहा था.
  • राज्य संपत्ति विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की है.
  • राज्य संपत्ति विभाग ने एक्शन लेते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच लोहिया ट्रस्ट को कब्जे में लिया.
  • सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश के 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों से सरकारी बंगला खाली करवाने के आदेश दिए थे.
  • लोहिया ट्रस्ट में डॉ. राम मनोहर लोहिया की मूर्ति लगी हुई है.
  • उसे बचाने का एक प्रयास भी नहीं किया गया.
  • रिटायर आईएएस अधिकारी एसएन शुक्ला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि लोहिया ट्रस्ट बंगला नियमों का उल्लंघन करके आवंटित किया गया है.
  • इसी के साथ कई अन्य बंगले भी नियम के खिलाफ आवंटित किए गए हैं.

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने ट्रस्ट और सोसाइटी के अनाधिकृत बंगलों को चार महीने में खाली करने का आदेश दिया था.

  • राज्य संपत्ति विभाग ने शुक्रवार को विक्रमादित्य मार्ग स्थित लोहिया ट्रस्ट का बंगला खाली करा लिया.
  • मुलायम सिंह यादव ट्रस्ट के अध्यक्ष और शिवपाल सिंह यादव सचिव हैं.
  • भारी फ़ोर्स और पीएसी के साथ राज्य सम्पत्ति अधिकारियों ने की कार्यवाही।
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्रियों के सरकारी बंगलो को खाली कराया गया था।
  • लोहिया ट्रस्ट ने बंगला खाली करने के लिए 4 माह का मांगा था समय।
  • आवंटन रद्द होने के बाद से ट्रस्ट की ओर से 70 हजार रुपये प्रति माह दिया जा रहा था किराया।
  • लोहिया ट्रस्ट खाली कराने के बाद सुरक्षा के लिहाज से बंगले के बाहर भारी पुलिस बल को किया गया तैनात।

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें