Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लोकसभा चुनाव 2019 : जानिए कैसा है जौनपुर की जनता का मूड

Lok Sabha Election 2019

Lok Sabha Election 2019

किसान उन्हें कहा जाता है, जो खेती का काम करते हैं। इन्हें कृषक और खेतिहर व देश के अन्नदाता के नामो से नवाजा भी जाता है। यूँ तो हर किसी की जिंदगी आसान सी लगती है। लेकिन जब वही काम उनके सामने पड़ता है सही हकीकत से रूबरू हो जाते है। आज हम किसी सेलिब्रटी से नही,न किसी नेता से मिलें मिले तो सिर्फ देश के अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों से जहाँ जौनपुर जिले के बादलपुर विकाशखंड के सिरकिना गांव पहुचे जहा के किशानो ने सरकार द्वारा किशानो को मुहैया कराई जाने वाली सुभिधाओ के बारे में बताया कि काफी हद तक सुभिधाए उन्हें मिल रही है। लेकिन उसमें कुछ ऐसे बी थे जिन्हें अभी तक ये सुभिधओ का लाभ नही मिल सका है।

बता दे की भारत पूरे संसार में कृषि प्रधान देश के रूप में है। लेकिन किसान और किसानी दोनों की हालत इतनी गंभीर होती जा रही है। समय था कि हमारा देश धनधान्य से परिपूर्ण था । पर आज के स्थिति इतनी बिगड़ गई है। किसान भुखमरी की कगार पर आ गया है। भारत को कृषि प्रधान देश कहना, आज यह व्यंग करने जैसा होता जा रहा है। फ़िलहाल 2019 लोकसभा चुनाव नजदीक है इसी दरमियान Uttarpradesh.Org की टीम जौनपुर जिले बादलपुर विकासखंड के गाँव में जा पहुची। जहा के किसानों से रूबरू हुए और उनके बारे में जानने की कोसिस किए। गाँव तक कितना विकास की नींव डाली गई है। और उन्हें सरकारी शुबिधाओ का लाभ मिल रहा है ।

सबसे पहले हमने कुछ सवाल किसानो के सामने रख़े जिसमे हमारा पहला सवाल था ।

Q1- क्या आपका शौचालय बना है ?

Ans- ज्यादा तर लोगो का जबाब “हां” में था, न बनने के बात पे गांव के एक किशान ने कहा कि ये लोगो की कमी के कारड़ नही बन पा रहा है।

Q2- आयुष्मान योजना का आपको लाभ मिला है ?

Ans- किशानो का ज्यादा तर जबाब हां में था।

Q3- आप के द्वारा उपार्जित अनाज का आपको सही दाम मिल रहा है, कोई बिचौलिया तो हस्तछेप नही कर रहा ?

Ans-गांव के ज्यादा तर किसानो का कहना था कि अभी तक पता नही हम उपजाऊ अनाज को कहा बेचे हम लोग तो बाजारों में अनाज को बेच देते हैं।

Q4- क्या बीजेपी सरकार में आप को सरकारी शुबिधाओ का लाभ मिल रहा है?

Ans-हा काफी हद तक मिला हमे । लेकिन कुछ का कहना है की हमे खाद नही मिल रहा है। जो किसानों को खेती की उपयोगी समनो पर सब्सिडी नही मिल रहा है।

Q5- आप पिछली सरकार से खुश थे की अब की ?

Ans-ज्यादातर लोग का जबाब अब की सरकार के पक्छ में था।

Q6- 2019 के चुनाव में आप अपना प्रधानमंत्री किसे चुनेगे ?

Ans-मोदी को यानी भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की बात कही है।

Q7- मोदी सरकार किसानों की दशा सुधारने के लिए जो काम किए हैं उससे आप संतुष्ट हैं ?

Ans-काफी हद तक जबाब किसानो का “हां” में रहा।

Q8- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास मिला आपको ?

Ans- जबाब कुछ का “ना” में था जहाँ उनका कहना था काफी दिनों से प्रधान से आवास के लिये कहा जा रहा है वो कहते की अगली बार मिलेगा।

Q9- राष्ट्रीय स्वच्छता कार्यक्रम गांवों में कितना सफल है ?

Ans-गावो में स्वछ्ता का बिशेष ध्यान रखा गया है । लेकिन कुछ ऐसे मिले जिन्होंने कहा कि कहि कहि अभी भी गन्दगी है वो भी जल्द ही साफ हो जायेगा।

Q10- नोटबन्दी का किसानो पर क्या असर पड़ा है?

Ans-इस पर एक किशान ने बड़े ही खुसी मन से जबाब दिया कि नोटबन्दी से हमे कोई दिक्कत नही हुई यही उन्हें जीनके लिये ये कदम उठाया गया था। हां हलाकि बैंको की लाइन में लगना उस समय काफी समस्या का करण था ।लेकिन हम नोटबन्दी के फैसले से खुश है ।

Q11- बेरोजगारी आम जनता पर किस तरह कहर ढाती है।

Ans- गांव के बीडीसी का कहना है कि बेरोजगारी आम जनमानस के लिये जीवन यापन में रोड़ा जैसा है आज के इस तेज़ी से फैलाती महंगाई के दौर में किस तरीके से वो जीवन यापन करते है।वो बता पाना काफी असम्भव सा है। बेरोजगारी का सबसे बड़ा करढ़ असिक्चित होना है।

Q12- क्या बीजेपी की सरकार में भ्रस्टाचार कम हुआ है ?

Ans-काफी हद तक पहले गावो में चोरिया होती थी कहि हमारी सुनी नही जाती थी लेकिन आज हम खुश है। तो वही गाँव के एक बुजुर्ग में कहाँ कम तो हुआ है लेकिन कहि न कही अभी भी भ्रस्टाचार ब्याप्त है।

रिपोर्ट : तन्मय बरनवाल

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

सरांय अकिल थाना इलाके क्षेत्र में पड़ोसी युवक ने घर मे घुस कर किशोरी के साथ किया रेप, चिल्लाने पर आए घर वालो ने दरवाजा खुलवाया तो आरोपी युवक धक्का देकर हुवा फरार, पीड़ित ने थाने में जा कर दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी आरोपी युवक गाँव छोड़ कर हुवा फरार।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

सपा के मुस्लिम वोटबैंक में सेंध लगते देख रहे हैं आजम खान!

Divyang Dixit
8 years ago

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को कुचला

Desk
1 year ago
Exit mobile version