जौनपुर जिले के कुद्दूपुर गांव पहुचे प्रधानमंत्री ने स्थित मैदान में गुरूवार को विशाल विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग जो आज तप कर रहे हैं। उसे मैं ब्याज सहित लौटाउंगा।

  • मैं जहां जहां गया हुआ हूं। भरपूर आशीर्वाद लोग दे रहे हैं।
  • पांच चरण के मतदान के बाद स्थिति यह है कि कांग्रेस पार्टी तो मैच खेले बगैर ही मैदान से बाहर हो चुकी है।
  • उन्होंने सपा—बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वह इसलिए परेशान हो रहे हैं क्योंकि वोट ट्रांसफर जिस फार्मूले पर इन्होंने गठबंधन किया था
  • उस फार्मूले को जनता ने नकार दिया है।

देशहित को सर्वोपरि रखते हुए लोग वोट कर रहे हैं।

  • ये लोग देश की सुरक्षा और आतंकवाद पर भी बात करने के खिलाफ हैं।
  • बहन जी को यूपी से बाहर करने का जो खेला गया वह उन्हें आज नहीं 23 मई के बाद समझ आएगा।
  • इस समाजवादी खेल के बीच जिन लोगों ने बाबा साहब अंबेडकर को कदम कदम पर अप​मानित किया।
  • उन्हीं के लिए अब बहन जी वोट मांग रही हैं।
  • पांच साल पहले ही जौनपुर में बहन जी ने कहा था कि बाप से अधिक जहर बेटे में है।
  • सपा हो या बसपा इन्होंने यूपी में यही राजनीति की है।
  • उन्होंने कहा​ कि बुआ बबुआ की सरकारों में किसी जिले में बिजली सप्लाई सुविधा नहीं, स्टेटस सिंबल बन गई ​थी।
  • जहां का मंत्री जितना पावरफुल उतना ज्यादा बिजली मिलती थी।
  • जो पार्टी का वोटबैंक नहीं है उसे ​सुविधाओं से वंचित किया जाता था।
  • योगी आदित्यनाथ की सरकार में सबका साथ सबका विकास मंत्र से यूपी में समाज के हर तबके की, हर इलाके में बिना भेदभाव बिजली पहुंच रही है

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें