Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हरदोई सीट से यह लड़ सकते है समाजवादी पार्टी का लोकसभा चुनाव

Lok Sabha election of the Samajwadi Party can to fight it from Hardoi seat

Lok Sabha election of the Samajwadi Party can to fight it from Hardoi seat

हरदोई सीट से यह लड़ सकते है समाजवादी पार्टी का लोकसभा चुनाव

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच हुए गठबंधन के तहत हरदोई लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र में भी आते हैं। मिश्रिख सीट बसपा के खाते में गई है। सीटों के बंटवारे के औपचारिक एलान के बाद जिले में समाजवादी पार्टी की गतिविधियां तेज हो चलीं हैं। यही कारण रहा कि पिछले मार्च से भंग चल रही जिला इकाई के स्थान पर संचालन समिति की घोषणा भी मंगलवार को कर दी गई। सीटों के नामों को सार्वजनिक करने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि ये गठबंधन प्रदेश और देश की राजनीति को तय करेगी।

हरदोई से सपा व मिश्रिख से बसपा लड़ेगी चुनाव
बहरहाल बसपा और सपा के बीच सीटों के एलान के बाद सपा खेमे में खुशी की लहर

हरदोई संसदीय क्षेत्र को लेकर असमंजस की स्थिति सपा और बसपा के बीच हुए गठबंधन के बाद से लगातार थी। इसका अहम कारण यह था कि साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में तत्कालीन सांसद ऊषा वर्मा भाजपा प्रत्याशी अंशुल वर्मा से न सिर्फ चुनाव हार गईं थीं, बल्कि तत्कालीन बसपा प्रत्याशी शिवप्रसाद वर्मा से भी 2600 वोट से पिछड़ गई थीं।  मतलब यह कि बसपा दूसरे नंबर पर थी और सपा तीसरे नंबर पर।

हरदोई संसदीय क्षेत्र से सपा प्रत्याशी तीन बार जीत चुकी है लोकसभा की सीट

हर लोकसभा चुनाव में बसपा ने महावत भी बदला,  लेकिन दौड़ के बावजूद हाथी कभी दिल्ली तक नहीं पहुंच सका। यही कारण रहा कि गत लोकसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहने के बावजूद सीट बसपा के कोटे में नहीं आई। हरदोई संसदीय क्षेत्र से सपा प्रत्याशी तीन बार लोकसभा तक पहुंच चुका है। वही हरदोई संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी अब तक किसी भी लोकसभा चुनाव में सफलता नहीं पा सकी है। साल 1998, 2004 व 2009 के लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी के रूप में ऊषा वर्मा सांसद चुनी जा चुकी हैं। इतना ही नहीं साल 1989 के लोकसभा चुनाव में ऊषा वर्मा के ससुर परमाई लाल तत्कालीन जनता दल के टिकट पर सांसद चुने गए थे।

रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

एक क्लिक पर देखें सहारा समूह की नीलाम हो रही 30 संपत्तियों का ब्यौरा!

Sudhir Kumar
7 years ago

कल से नहीं मिलेगा डीजल-पेट्रोल, अनिश्चित कालीन हड़ताल का ऐलान!

Sudhir Kumar
7 years ago

लखनऊ-राजनाथ सिंह से कल व्यापारी करेंगे मुलाकात

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version