घोसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान, घोसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान,

  • ‘महामिलावटी लोगों का एक नारा मोदी हटाओ’,
  • महामिलवाटी लोग अब बौखला गए,
  • जनता ने उनकी गुणा-गणित बिगाड़ दी,
  • पीएम हटाओ का नारा बहाना था,
  • वो अपने भ्रष्टाचार के पाप को छिपाना है,
  • ये लोग देश में मजबूर सरकार चाहते हैं,
  • यह नया भारत है, अब भारत घर मे घुसकर मारता है,
  • यूपी में अवसरवादी गठबंधन किया,
  • जमीन से कटे नेता अपने कार्यकर्ताओं को भूले,
  • सपा-बसपा के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर हमले कर रहे,
  • लोगों ने कुछ जातियों को अपना गुलाम समझा,
  • 2014 और 2017 में जनता ने जवाब दिया था,
  • जाति के नाम पर सत्ता हासिल की,
  • सत्ता का उपयोग बंगले बनाने में किया,
  • बुआ-बबुआ ने गरीबों से खुद को दूर किया,
  • इन्हे गरीबों का सुख-दुख नजर नहीं आता,
  • हम गरीबों की जिंदगी को आसाना बनाना चाहते,
  • सत्ता इलाज, राशन देना चाहता हूं,
  • किसानों को सीधी मदद देनें जुटा हूं,
  • महामिलावटी वोट के लिए महिलाओं का अपमान करते हैं,
  • घोसी में उनका उम्मीदवार भगोड़ा है,
  • महामिलावटी लोगों की उम्मीदवार रेप का आरोपी,
  • ऐसे लोगों के लिए मायावती वोट मांग रही,
  • अलवर में दलित बेटी के साथ गैंगरेप किया गया,
  • राजस्थान सरकार मामला छिपाने में जुटी थी,
  • राजस्थान सरकार में है मायावती,
  • मायावती ने समर्थन वापस नहीं लिया,
  • महिला विरोधी दलों के खिलाफ वोट करें महिलाएं,
  • हमने रेप के आरोपियों फांसी देने का काम किया,
  • बंगाल में सत्ता के नशे में हैं ममता दीदी,
  • आज भी बंगाल में मेरी रैली है,
  • टीएमसी के गुंडों की दादागिरी दिख रही,
  • ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ती को तोड़ा,
  • विद्यासागर विजन के लिए हम समर्पित हैं,
  • ईश्वर चंद्र विद्यासागर की भव्य प्रतिमा स्थापित करेंगे,
  • उसी जगह भव्य प्रतिमा स्थापित करेंगे-पीएम।

lok-sabha-pm-narendra-modi-in-mau-for-ghosi-loksabha-campaign

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें