Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीटों पर फैसला नहीं लेकिन यूपी में 4 दलों का महागठबंधन तय

lok sabha elections 2019

2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश में भाजपा के विजय रथ को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस का संभावित गठबंधन बनने के आसार दिखाई दे रहा हैं। इस महागठबंधन की खबरों को लेकर इन पार्टियों के नेता भी काफी उत्साहित हैं और लोकसभा चुनावों में बीजेपी के सफाए का दावा कर रहे हैं। सूत्रों से खबर है कि उत्तर प्रदेश में महागठबंधन का बनना तय है जिसमें शामिल होने वाले दल सभी को हैरान कर देंगे।

सोशल मीडिया पर हुआ बंटवारा :

महागठबंधन में अभी सिर्फ कई पार्टियों के शामिल होने की चर्चाएँ हो रही हैं। ये भी तय नहीं हो पाया है कि इसमें कौन-कौन से दल शामिल होंगे लेकिन सोशल मीडिया इस मामले में काफी आगे दिखाई दे रहा है। यहाँ पर चर्चाओं के साथ ही सीटों का बंटवारा भी हो गया है जो इन दिनों तेजी के साथ वायरल हो रहा है। हालाँकि इन दलों के बीच अब तक सीटों को लेकर कोई बात नहीं हुई है लेकिन महागठबंधन को लेकर इन सभी दलों के रुख काफी सकारात्मक हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ महागठबंधन का बनना तय माना जा रहा है।

साफ़ हुआ गठबंधन बनने का रास्ता :

उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ सपा-बसपा गठबंधन में कांग्रेस और रालोद के शामिल होने की राह बन गई है। बसपा, सपा, कांग्रेस व रालोद मिल कर हर सीट पर संयुक्त प्रत्याशी उतारेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसके जरिए तगड़ी चुनौती मिल सकती है। हालाँकि सीटों का बंटवारे पर इन दलों की आम सहमति नहीं बन सकी है लेकिन खबरें हैं कि बसपा को 40 के आस-पास और बाकी सीटें सपा, कांग्रेस, रालोद में विभाजित होंगी। सपा अगर 30 पर लड़ती है तो उसे 10 सीटे कांग्रेस व रालोद को देनी पड़ सकती हैं।

ये भी पढ़ें-

लखनऊ: एसएसपी ने बदमाश का स्केच और सीसीटीवी फुटेज जारी किया

लखनऊ: लजील अल दरबार होटल की बिरयानी में निकली मरी छिपकली

एसजीपीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की छह साल बाद आज होगी शुरुआत

Related posts

लखनऊ:- मंगलवार को घोषित होगा यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट

Desk
3 years ago

राज्यसभा में समर्थन को लेकर अजय लल्लू का बयान-  16, 17 और 18 को राष्ट्रीय अधिवेशन है इसके बाद तय होगा राज्यसभा चुनाव में क्या करेगी कांग्रेस.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अज्ञात कारणों से लगी आग में दो कारें जलकर हुयी खाक

Short News
7 years ago
Exit mobile version