रेलवे की एक और लापरवाही तब सामने आई जब लोकमान्य तिलक के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. उन्नाव में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन की 11 बोगियां पटरी से उतर गईं। हालाँकि अभी किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

जोरदार आवाज सुनकर यात्रियों में हड़कंप मच गया और कुछ यात्री जान बचाने को चलती ट्रेन से भी कूदने लगे. ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई. जानमाल को कोई नुकसान अभी नहीं बताया जा रहा है.

उन्नाव में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के के कई डिब्बे पटरी से उतरे

 मुम्बई से लखनऊ जा रही थी ट्रेन:

  • लोकमान्य तिलक मुंबई से लखनऊ जा रही थी.
  • अचानक जोर की आवाज आने पर यात्रियों में हडकंप मच गया.
  • कुछ यात्री जल्दबाजी में कूदकर अपनी जान बचाने में जुट गए.
  • हालाँकि अभी किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
  • राहत और बचाव के टीम वहां पहुँच चुकी है.
  • मौके पर रेलवे की टीमों ने पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है और स्थिति पर काबू पा लिया गया है.
  • इस रूट पर आने वाले कुछ समय में ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा.
  • एक और बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा लेकिन रेलवे की एक और लापरवाही उजागर हुई है.

कानपुर में फिर हुआ रेल हादसा, पटरी से उतरे सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 13 डब्बे!

उन्नाव और कानपुर के बीच लगातार ट्रेनों के पटरी से उतरने का सिलसिला जारी है लेकिन रेलवे अभी तक इस खामी को दूर करने में सफल होता दिखाई नहीं दे रहा है. आये दिन इस रूट पर ट्रेन दुर्घटना का शिकार होती रही हैं. जर्जर पटरियों और स्थानीय कर्मचारियों की लापरवाही के बावजूद रेलवे हादसों को रोकने में नाकाम रहा है.

एक और रेल हादसा: रामपुर में पटरी से उतरी ‘राज्यरानी एक्सप्रेस’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें