जौनपुर: स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में नकाबपोश बदमाशों ने की लूटपाट

  • जनपद के बदलापुर मैं उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक केशियर शेर नकाबपोश बदमाशों ने डेढ़ लाख आस-पास के करीब नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट कर ली
  • इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई दरअसल ये पूरा मामला बदलापुर के उदपुर गेल्हवा स्थिति स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में उस वक्त घटित हुआ जब नकाबपोश बदमाशों ने कैशियर को तमंचा सटाकर एक लाख 60 हजार रुपये नकदी लूटकर फरार हो गए।
  • घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
  • क्षेत्र के बदलापुर शाहगंज रोड पर स्थिति ऊदपुर गेल्हवा गांव में एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित है।
  • शाखा की कैशियर चंदापुर गांव निवासिनी सीमा मौर्या पुत्री मोहनलाल अपने भाई बृजेश मौर्य के साथ केंद्र पर शाखा का कामकाज निपटा रही थी।
  • इसी बीच एक बिना नम्बर की सुपर स्प्लेंडर पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे।कैशियर जब तक कुछ समझ पाती एक बदमाश ने तमंचा सटाकर उनके गले से सोने की चेन व मोबाइल तथा दूसरे बदमाश ने काउंटर में रखा डेढ़ लाख के करीब नकदी व कैशियर का पर्स लूट लिया।
  • बदमाशों ने पैसा निकालने आयी ग्राहक खुशबू पुत्री मनोज कुमार निवासिनी कस्तूरीपुर का भी तीन हजार नकदी लूट लिये जबतक पुलिस पहुचती तबतक असलहाधारी बदमाश असलहा लहराते हुए घनश्यामपुर की तरफ भाग निकले गये।
  • फिलहाल बदलापुर पुलिस के साथ अन्य थानों की पुलिस द्वारा सघन चेकिंग कर आरोपियोंं की खोजबीन शुरू कर दी है अब देखना यह होगा कि कब तक लुटेरे पुलिस की गिरफ्तत से बाहर रहते हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें