[nextpage title=”news” ]

हमारे देश में अग्रेजों के शासन के पहले से राजशाही काबिज थी. यहाँ पर अग्रेजों के आने के पहले राजा-महाराजा देश पर राज करते थे. वहीँ हमारे पुराणों में भगवान राम को इतिहास का सबसे अच्छा राजा बताया गया है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भगवान राम (lord rama) का यूपी के इस जगह से बड़ा इंटरेस्टिंग कनेक्शन है.

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

जाने भगवान राम से जुड़ी ये जगह (lord rama):

  • आपको बता दें कि संगम नगरी प्रयागराज से करीब 35 किमी दूर स्थित चरवा है.
  • जहां से भगवान राम का बड़ा ही इंटरेस्टिंग कनेक्शन है.
  • बता दें कि यह खास जगह कौशांबी डिस्ट्रिक्ट में पड़ती है.
  • जब भगवान राम चौदह वर्ष के लिए वनवास पर निकले थे.
  • इस दौरान वो वनवास को जाते हुए भगवान राम ने एक दिन इसी चरवा के जंगल में गुजारे थे.
  • आपको बता दें कि यहां श्री राम ने जिस बरगद के नीचे विश्राम कि‍या था वो आज भी यहीं मौजूद है.

ये भी पढ़ें, 9 साल बाद टीवी पर लौट रहा ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’

इसलिए पड़ा था इसका नाम चरवा:

  • आपको बता दें कि जब श्री राम भाई लक्ष्मण और सीता के साथ प्रयागराज जाने लगे थे.
  • तभी उस दौरान उनकी खड़ाऊं वहां से गायब हो गई थी.
  • वहीँ ग्रन्थों की माने तो गांव के एक भक्त ने इस खड़ाऊं को चुराई थी.
  • वहीँ इस घटना के बाद से ही इस जगह का नाम चोरवा से फेमस हो गई, जो आज चरवा हो गया है.

ये भी पढ़ें, CM योगी ने प्रदेशवासियों को दी नवरात्रि एवं विजयदशमी की बधाई

[/nextpage]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें