राजधानी के विभूतिखंड इलाके में एलडीए के पार्क में शिवरात्रि से पहले ही झूला लगाने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान शिवलिंग निकलने से वहां भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है।
- भोलेनाथ के प्रति श्रद्धा रखने वाले भक्त कॉलोनी वासियों के साथ आस-पास के लोग भी शिवलिंग की पूजा-पाठ कर भजन-कीर्तन कर रहे हैं।
- हलाकि यह शिवलिंग कितना पुराना है इसकी पुरातत्व विभाग की जांच के बाद ही पता चल सका है।
- पंडितों का कहना है कि जब किसी को किसी भी प्रकार का दुःख या संकट आता है तो शिवलिंग का पूजन करने से सभी कष्टों का नाश हो जाता है।
देखिये पूजा-पाठ की तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”56009″]
पार्क की खुदाई के दौरान निकला शिवलिंग
- जानकारी के मुताबिक, विभूतिखंड के अमेठी स्कूल के पीछे विराजखंड-5 में एलडीए का पार्क हनुमान वाटिका है।
- थाना प्रभारी के मुताबिक, सोमवार को पार्क में बच्चों के लिए झूला लगाने के लिए मिट्टी की खुदाई की जा रही थी।
- मजदूर मिट्टी खोद रहे थे तभी जमीन के अंदर शिवलिंग निकल आया।
- मज़दूरों ने फौरन खुदाई बंद करके आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी।
- शिवलिंग मिलने की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।
- इसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
- भक्तों ने वहां पूरी तरह से साफ-सफाई करके पूजा-पाठ शुरू कर दिया।
- स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्क में भजन-कीर्तन भी शुरू हो गए हैं।
- भोले के प्रति आस्था रखने वाले लोग दूध, बेलपत्र भी चढ़ा रहे हैं।
- भक्त पैसे और फूल माला भी चढ़ा रहे हैं।
- भोलेनाथ के प्रकट होने की चर्चा दूर-दूर तक फैल गई है और आसपास के गांवों के भारी संख्या में लोग यहां एकत्रित हो रहे हैं।
- भक्तों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए पुलिस भी तैनात कर दी गई है।
- हालाकि भक्तों का कहना है कि शिवरात्रि से पहले शिवलिंग का निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#devotees began chanting hymns begin
#hanuman vatika
#lda park
#lord shiva
#lord shiva shivling found in lucknow vibhuti khand lda park hanuman vatika vibhuti khand me sivling mila
#pooja path shuru
#ritualistic worship
#shivling
#shivling found in lucknow
#Shivling found Vibhutikhand
#VIBHUTI KHAND
#भक्तों ने पूजापाठ शुरू किया
#भजन कीर्तन शुरू
#लखनऊ में निकला शिवलिंग
#विभूतिखंड में शिवलिंग मिला
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.