Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

काजल और ओजस के रूप में हुई मृत मिले प्रेमी युगल की पहचान

Kajal And Ojas File Photo lover couple found dead in lucknow Identity as kajal and ojas

Kajal And Ojas File Photo lover couple found dead in lucknow Identity as kajal and ojas

उन दोनों ने ऐसा प्यार किया कि जिसने सुना उसके होश उड़ गए। लोगों की जुबान पर बस यही बात आ रही है कि ये कैसा प्यार है। ये हत्या है या आत्महत्या इस पर संसय बना हुआ है। फ़िलहाल पुलिस इसे ख़ुदकुशी मानकर आगे की पड़ताल कर रही है। दोनों प्रेमियों ने इस प्रकार मौत को गले लगाया कि जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है।

पुलिस को बरामद हुआ बिना सिमकार्ड का मोबाइल फोन

राजधानी के पॉश इलाका कहे जाने वाले हजरतगंज क्षेत्र में जॉपलिंग रोड पर सूरजदीप कॉम्प्लेक्स है। यहां से कुछ दूर पर ही बटलर पैलेस विधायक निवास भी है। चौकीदार ने बताया कि शुक्रवार सुबह तड़के 4:00 बजे तक कुछ भी नहीं था। लेकिन वह जब चाय पीने के लिए गया। उसके बाद लोगों ने देखा कि एक युवक और युवती के खून से लथपथ शव जमीन पर पड़े हैं। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। चौकीदार ने एक प्रेमी युगल के खून से लथपथ शव पड़े देखे तो उसके होश उड़ गए। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में छूट गई।

प्रेमी युगल ने पहले अपने हाथ की नस कटी और फिर 5 मंजिला इमारत से कूद कर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुसाइड की सूचना पाकर मौके पर आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह, एसएसपी दीपक कुमार, एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा, सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा, कोतवाली प्रभारी एके शाही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज निकलवाने के लिए निर्देश दिए हैं। पुलिस ने घटना स्थल की तरफ जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया।

आईजी ने आशंका जताते हुए कहा कि मॉर्निंग वॉक के बहाने निकले युगल ने सीढ़ियों के सहारे छत पर पहुंचकर अपनी जान दी है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि कहीं दोनों के घरवाले शादी करने से तैयार नहीं होंगे या फिर कोई अन्य वजह हो सकती है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं को लेकर मामले की तफ्तीश कर रही है। मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची और खून के सैंपल लिए। पुलिस को मौके से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। जिसमें सिमकार्ड नहीं लगा है। स्थानीय लोगों ने हत्या की भी आशंका जताई है।

[foogallery id=”168300″]

छत और जमीन पर बिखरा पड़ा खून

स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों प्रेमी सुबह तड़के घर से निकले होंगे। दोनों ने यहां पहुंचकर आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया। जिस जगह पर वारदात हुई है वहां छत पर ऐसी के पास एक तख़्त पड़ा हुआ है। ऐसी के पास ही एक ब्लेड बरामद हुआ है। यहां पर काफी मात्रा में खून बिखरा पड़ा हुआ था। छत पर कई जगह खून की छींटें पड़ीं हुई थीं। दोनों ने पहले अपने हाथ की नसें काट लीं इसके बाद दोनों ने पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। इसके बाद बहुमंजिला इमारत से कूदकर अपनी जान दे देते हैं।

कैसरबाग में लड़की के घरवालों ने दर्ज कराया था केस

इस संबंध में एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि दोनों प्रेमी युवाल की पहचान हो गई है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। कैसरबाग कोतवाली प्रभारी डीके उपाध्याय ने बताया कि लड़की के ताऊ ने गुरुवार रात 11:45 बजे लड़के के खिलाफ बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। दोनों कटरा ,मकबूल गंज के रहने वाले हैं। लड़के का नाम ओजस (22) है जबकि उसकी प्रेमिका काजल (20) है, दोनों पढ़ाई करते थे। पड़ताल में ये भी पता चला है कि दोनों ने घरवालों से छिपकर लव मैरिज कर ली थी। उनके पास सर्टिफिकेट भी है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

[foogallery id=”168268″]

काजल थी नवयुग की छात्रा, ओजस करता था एनीमेशन का कोर्स

घरवालों ने बताया कि काजल नवयुग डिग्री कॉलेज की बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा थी। वह गुरुवार से घर से गायब थी इसलिए परिजनों ने कैसरबाग में मुकदमा दर्ज करवाया था। जबकि ओजस एनीमेशन एडिटिंग का कोर्स कर रहा था। ओजस ने जिस जगह ख़ुदकुशी की है उसका इंस्टीट्यूट उसी कॉम्प्लेक्स में स्थित है। ओजस की मौत के बाद उसके साथी छात्र भी दुःखी हैं। वहीं उसके इंस्टीटूट में भी मातम छाया हुआ है।

Related posts

IS संदिग्धों को मदद की पेशकश पर ओवैसी के खिलाफ दर्ज हुआ केस

Rupesh Rawat
8 years ago

रामपुर खनन मामले में दो आईएएस के निलंबन की मांग

kumar Rahul
7 years ago

अवैध वसूली की शिकायत पर पहुंचे डीएम और एसपी, पांटून पुल में ठेकेदार द्वारा वाहनों से वसूली करने की थी शिकायत, पैंटून पुल से बांदा-फतेहपुर के लिए होता है आवागमन, डीएम एसपी के अलावा फतेहपुर जिले के एसडीएम भी जांच करने पहुंचे, बबेरू क्षेत्र के औगासी में बना है यमुना नदी पर पैंटून पुल.

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version