Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मृत मिले प्रेमी युगल: लड़की ने सुसाइड नोट में लिखी दिल की बात

lover couple kajal ojas dead case

Kajal And Ojas File Photo Suicide Note

राजधानी के पॉश इलाका कहे जाने वाले हजरतगंज क्षेत्र में जॉपलिंग रोड पर स्थित सूरजदीप कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार सुबह पांचवीं मंजिल से कूदकर जान देने वाले प्रेमी युगल ने घर से निकलने से पहले सुसाइड नोट लिखा था। इसमें दोनों ने अपने प्यार के बीच में रोड़ा बन रहे परिजनों से परेशानी की बात कही है। पुलिस को अंग्रेजी में मिले सुसाइड नोट में ख़ुदकुशी की बात लड़की ने लिखी है।

सुसाइड नोट में लिखी है ये बात

“बच्चा सुनो आप मुझे आज रात को 4:00 बजे घर के बाहर मिलना। हम दोनों चलकर सुसाइड करेंगे। क्योंकि बाबू हमारा साथ कोई नहीं दे रहा है और हाम यशी को मैं कह दूंगी कि आज से पहले कि मैं कभी आगे घर नहीं आऊंगी। हां बोलोगे तो अभी घर आते हैं आई लव यू टू बाबू….. ”

“बच्चा घर पर पापा नहीं है सिर्फ मां और दीदी हैं, आप अकेले आओगे कैसे, मैं 4:00 बजे आने की कोशिश करूंगी, क्योंकि मां और सब लोग साथ में ही सोएंगे और हां बच्चा पापा शायद यही आए हैं गांव नहीं गए हैं। मैं चाहती हूं आप एक बार बात करलो मेरे घर पर आकर, लेकिन आप अकेले मत आना। आपके घर पर अगर बात करोगे भी तो कोई मानेगा नहीं। लेकिन फिर भी आप मेरे घर पर आओ एक बार बात कर लेते हैं और अगर नहीं माने तो हम हम दोनों साथ चलेंगे सुसाइड करेंगे। आई लव यू बच्चा….”

इंस्टीयूट में लेट पहुचा था ओजस

ओजस मैक इंस्टीटूट में एनिमेशन का कोर्स कर रहा था। पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि गुरुवार को वह सुबह लेट
9:20 पर पहुंचा था। इस्टीट्यूट से वह 11:54 पर निकला था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लिए हैं। पुलिस को सीसीटीवी में कुछ अहम सुराग मिले हैं। पुलिस को लड़की के घर से मिले सुसाइड नोट से ये बात साफ हो गई है कि दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। लेकिन शादी को लेकर परिजनों में नाराजगी थी।

ओजस के पिता ने कहा लड़की की मैं को पता थी लव की बात

मृत ओजस तिवारी (22) के पिता आनंद तिवारी ने बताया कि घटना के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता था। उन्होंने रजिस्टर देखा तो पता चला। शाम के 6:30 उनका बेटा जिम जाने की बात कहकर घर से निकला था। उसी समय पड़ोस में रहने वाली 20 वर्षीय लड़की (काजल पांडेय) के पिता रत्नाकर पांडेय और उनके घरवाले आये। उन्होंने कहा कि बेटा कहां है आप का तो मेरी पत्नी ने कहा कि वो तो जिम गया है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी भी घर पर नहीं है 6:53 बजे लास्ट कॉल गई इसके बाद से उसका फोन बंद हो गया। ये बात सुनकर हम लोग जिम गए तो वह जिम में गया ही नहीं था। उसे बार-बार फोन किया गया लेकिन नंबर नहीं मिला।

इसके बाद कैसरबाग कोतवाली तो वहां लड़की की बहन और गोमतीनगर में रहने वाले उसके चाचा भास्कर पांडेय थाने में मौजूद थे, उन्होंने भी तहरीर दी। आनंद ने बताया की लास्ट कॉल सुबह 4:00 बजे तक गई इसके बाद नंबर बंद हो गया। इस दौरान बीच बीच में कॉल जाती थी फिर नंबर बंद हो जाता था। उन्होंने कहा कि शादी का जिक्र उसने कभी घर में नहीं किया। पिता ने बताया कि बेटे की सोच कभी ऐसी नहीं थी। वह अपने कैरियर पर ध्यान दे रहा था, कॉलेज की तरफ से अभी उसकी फिल्म भी रिवार्ड के लिए गई है। उन्होंने कहा कि लड़की के घरवालों को ये बात पता थी। लड़की अपनी मम्मी के नंबर से बात भी करती थी। अगर घरवालों को ये बात पता थी तो उन्हें इस बारे में हमें बताना चाहिए था। उन्होंने कहा कि लड़की की मां को अगर सारी बात पता थी तो वह मेरी पत्नी से ही आकर बता देती। फिलहाल बेटे की मौत के बाद उनके घर में कोहराम मचा हुआ है।

[foogallery id=”168300″]

Related posts

पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आज, डिप्टी सीएम केशव मौर्या लेंगे बैठक, विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी राजशेखर रहेंगे मौजूद, 10:30 बजे मुख्यालय के सभागार में होगी बैठक, दिसंबर 2018 तक पूर्ण होने वाले कामों पर चर्चा , कार्यों व योजनाओं के संबंध में की जाएगी चर्चा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अखिलेश के समर्थन में आया मुलायम का ये करीबी

Shashank
8 years ago

झांसी: किसान करेंगे प्रशासन के खिलाफ ‘कुंभकरणीय निद्रा तोड़ो यज्ञ’

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version