यूपी के एटा जिले में एक सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्यार में (lover shot dead) पहले अपनी प्रेमिका को गोली मार दी इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। गोली लगते ही दोनों लहूलुहान होकर गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

आठ जुलाई को लगेगा हज की ट्रेनिंग का कैंप!

  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया।
  • लेकिन प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी प्रेमिका ने हॉस्पिटल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
  • पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  • इस घटना के बाद से दोनों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।
  • पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार कब्जे में ले लिया है और खोखा कारतूस भी बरामद किये हैं।
  • पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

एंटी भू-माफिया सेल के सॉफ्टवेयर में बड़ी कमी!

तू मेरी नहीं हो सकती को किसी की नहीं होने दूंगा

  • पुलिस के अनुसार, अलीगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला डाक बंगला निवासी योगेश उर्फ़ रिंकू (21) मोहल्ले की ही रहने वाली कक्षा 11 की छात्रा स्वेता (17) से एकतरफा प्यार करता था।
  • योगेश की हरकतों को छात्रा नजरअंदाज कर रही थी।
  • इसके चलते योगेश ने उसे मारने का प्लान बनाया।
  • थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा रोज की तरह बुधवार को भी सुबह 8 बजे स्कूल पढ़ने के लिए जा रही थी।

लखनऊ से तीन शहरों को सीधी विमान सेवा शुरू!

  • वह एलटीसी फ़ार्म हाउस के सामने पहुंची थी कि योगेश पीछे से आ गया।
  • प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार योगेश ने छात्रा को रोका और कुछ कहने लगा।
  • इसका छात्रा ने विरोध किया तो योगेश ने अवैध तमंचा निकाला और उसके पेट में गोली मार दी।
  • गोली लगते ही छात्रा सड़क पर खून से लतपथ होकर गिर गई।
  • जब तक राहगीर दौड़े तब तक योगेश ने खुद को भी गोली मार ली।

मेरठ: IPS मंजिल सैनी SSP पद का आज संभालेंगी चार्ज!

  • राहगीरों ने इस सनसनीखेज घटना की सूचना पुलिस को दी।
  • सूचना पाकर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सिरफिरे प्रेमी की मौत हो गई।
  • वहीं छात्रा ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
  • पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
  • हालांकि घटना के बाद से दोनों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।

जंगल में फंदे से लटका मिला वृद्ध का शव, 3 जले शव मिले!

इससे पहले भी हो चुकी घटना

  • बता दें कि प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका की हत्या कर खुद को गोली मारने का यह कोई पहला मामला नहीं है।
  • इससे पहले भी 10 जुलाई 2015 को यूपी के संभल जिले के हायानगर के अमचती गांव निवासी वीरपाल यादव रिश्ते में अपनी चचेरी बहन पुष्पा से प्यार करता था।
  • पुष्पा की घटना से कुछ माह पहले ही उसके घरवालों ने शादी कर दी थी।
  • वह अपने मायके आई हुई थी कि सुबह वीरपाल यादव पुष्पा के घर पहुंचा।
  • उसने पुष्पा को घर के आंगन में बुलाया और फिर उसको गोली मार दी।
  • गोली लगने से पुष्पा की मौके पर ही मौत हो गई।
  • घटना के बाद आरोपी वीरपाल वहां से भाग निकला और कुछ दूर जंगल में जाकर खुद को भी गोली मार ली।
  • गोली लगने से उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई थी।

लापता युवती गंभीर हालत में मिली

  • यूपी के हाथरस जिले की कोतवाली सासनी क्षेत्र के गाँव गोहाना निवासी हरिओम की पुत्री रंजना घर से दवा लेने के लिए गयी थी।
  • लेकिन शाम तक रंजना घर बापस नहीं लौटी तो परिजनों ने रंजना की तलाश की लेकिन रंजना नहीं मिली।
  • बुधवार सुबह युवती गंभीर हालत में गाँव के बाहर मिली।
  • युवती के हाथ और पैरो पर चाकू के निशान हैं।
  • इस मामले युवती ने बताया कि तीन से चार लड़को ने उसे पकड़ लिया और मुझसे मेरा मोबाइल और सोने के कुण्डल छीन लिए।
  • उसके बाद मुझे नशीला प्रदार्थ सुंघाकर गलत काम करके उसे जान से मारने का प्रयास किया।
  • हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
  • परिजनों ने युवती को सासनी के सीएससी में भर्ती कराया हैं यहां युवती का उपचार चल रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें