राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में फैजाबाद रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ट्रक ने एलपीजी गैस के कैप्सूल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी की ट्रक के परखच्चे उड़ गए और गैस के कंटेनर से गैस लिक होने लगी। गैस लीक होने से लोग भागने लगे। इसके चलते इलाके में दहशत फैल गई। इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रोड खाली कराया और घंटों की मशक्कत के बाद गैस टैंकर से लीकेज बंद करवाई। इसके बाद रोड पर आवागमन शुरू हो सका।

ट्रक चालक और क्लीनर वाहन छोड़कर हुए फरार

पुलिस के मुताबिक, गैस का टैंकर हरियाणा से आ रहा था। पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग भागते हुए सड़क पर पहुंच गए। टैंकर से निकलती गैस को ज्वलनशील समझकर लोगों में हड़कंप मच गया। इससे गैस टैंकर का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गैस का रिसाव शुरू हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। टैंकर ड्राइवर अब्दुल मतीन ने बताया वह हरियाणा से आ रहा था, तभी पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे यह हादसा हो गया, हालांकि ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई है।

इससे पहले भी पलट चुका है गैस कैप्सूल

फैजाबाद हाईवे पर टैंकर से गैस लीक होने का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले 9 नवंबर 2016 को मोहम्मद्पुर चौकी के पास इंडेंन गैस का एलपीजी से भरा टैंकर पलट गया था। यह टैंकर बोलेरो और सफारी के टक्कर के बाद बचाने में टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने से भीषण गैस रिसाव होने लगा था। सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आने जाने वालों को रोक दिया था। साथ ही आस-पास के इलाकों को अलर्ट कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें- काकोरी में आम के बाग की रखवाली कर रहे युवक की हत्या

ये भी पढ़ें- ठेंगे पर सुप्रीम कोर्ट और डीजीपी के निर्देश, अब इलाहाबाद में हर्ष फायरिंग में दो घायल

ये भी पढ़ें- एक लाख 16 हजार रुपये की वसूली के आरोप में दारोगा समेत तीन लाइन हाजिर

ये भी पढ़ें- शर्मनाक! कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर, गोद में बच्चा लेकर भटकते रहे माता-पिता

ये भी पढ़ें- लखनऊ: चिनहट में ट्रक टैंकर की भीषण टक्कर, गैस लीक होने से हड़कंप

ये भी पढ़ें- रेप के प्रयास में चाची ने काट दिया भतीजे का प्राइवेट पार्ट

ये भी पढ़ें- रेप करने में नाकाम आरोपी ने नाबालिग दलित छात्रा के कपड़े फाड़कर छत से फेंका

ये भी पढ़ें- पुलिस पर टैंकर से तेल चोरी करने का आरोप, वीडियो बनाने पर की तोड़फोड़

ये भी पढ़ें- हरदोई में छोटा विजय माल्या: बैंक के डकारे करोड़ों रुपये, कुर्की करने पहुंची टीम

ये भी पढ़ें- योगी सरकार में आरएसएस चला रही है पुलिस थाने – रिहाई मंच

ये भी पढ़ें- कानपुर, इलाहाबाद और वाराणसी दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें