Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

ले. जनरल राजवीर सिंह ने ग्रहण किया सेना चिकित्सा कोर के सेनानायक का पदभार!

ले. जनरल राजवीर सिंह ने सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज के सेनानायक एवं एएमसी अभिलेख प्रमुख का पदभार संभाल लिया है। ले.जनरल सिंह ने ले. जनरल एमडी वेंकटेंश की जगह ली है जो पिछली 30 अप्रैल 2017 को सेवानिवृत हो गये।

पदभार संभालने के बाद ले. जनरल राजवीर सिंह ने सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज के युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन वीर जाबांज शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

lt gen rajvir singh

आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल काॅलेज पुणे से स्नातक ले. जनरल राजवीर सिंह ने सेना में विभिन्न महत्वपूर्ण प्रषासनिक, स्टाफ एवं अनुदेशकीय पदों पर कार्य किया है। 3 मार्च 1980 को सेना चिकित्सा कोर में कमीशन प्राप्त ले. जनरल राजवीर सिंह वर्तमान पद ग्रहण करने से पहले, नई दिल्ली स्थित रक्षा मंत्रालय के एकीकृत मुख्यालय में सेना चिकित्सा सेवा महानिदेशालय में चिकित्सा सेवाओं के अपर महानिदेशक (इंफोर्मेषन सिस्टम, हेल्थ एवं प्रोफेषनल सर्विसेस) के पद पर कार्यरत थे।

ले. जनरल राजवीर सिंह के सराहनीय एवं सर्वोत्कृष्ठ कार्यदायित्व निर्वहन के लिए वर्श 2002 में पश्चिमी नौसेना कमान के एफओसी-इन-सी के प्रशंसा प्रत्र से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही ले. जनरल सिंह को वर्ष 2008 एवं 2010 में दा बार थल सेनाध्यक्ष के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा चुका है। ले. जनरल राजवीर सिंह को विशिष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए वर्ष 2012 में ‘विशिष्ट सेवा मेडल’ से भी अलंकृत किया जा चुका है।

Related posts

हज जाने वाले यात्रियों के पहले जत्थे को सीएम अखिलेश ने किया रवाना !

Shashank
9 years ago

गौरीगंज के जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में नकल विहीन बोर्ड परीक्षा कराने के लिये आज अमेठी जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने जिले के सभी अधिकारियो के साथ की बैठक, जिले होने वाली बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन व शांति पूर्ण करने के लिए दिए अधिकारियों को निर्देश।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

विधानसभा में सीएम योगी बजट को लेकर दे रहे संबोधन

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version