Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गोरखपुर: 4 कोचों का एसी खराब होने पर यात्रियों ने रोकी ट्रेन

LTT express 4 coaches AC fault Passengers stopped train

LTT express 4 coaches AC fault Passengers stopped train

एक बार फिर ट्रेन का एसी खराब होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. नाराज यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच कर ट्रेन को घंटों रोके रखा. जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुँच कर ट्रेन का एसी सही करवाया. 

लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस में एससी खराब:

गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली एल टी टी एक्सप्रेस ट्रेन के 4 एसी कोचो का  एसी खराब होने पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। यात्रियों ने चेन पुलिग करके ट्रेन को 1 घंटे तक रोके रखा. जिसके बाद आरपीऍफ़ और जीआरपी जवानो ने रेलवे अधिकारियो के साथ पहुंचकर ट्रेन की बेक्ट्री को चार्ज करवाकर ट्रेन को 2 घंटे बाद रवाना किया।

जहाँ रेल मंत्री पियूष गोयल रेल यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा देने की बात करते है वहीं रेलवे के अधिकारी ही उनकी साख पर बट्टा लगाते दिखाई देते है.

चेन खींच घंटों रोकी रखी ट्रेन:

इस भीषण गर्मी में ट्रेनों का एससी आये दिन खराब हो रहा है. जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में आज एक बार फिर गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल के यात्रियों को इसी परेशानी का सामना करना पड़ा.

आज दोपहर कानपूर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म न5 पर गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल के यात्रियों ने एसी ख़राब होने पर जमकर हंगामा किया.

यात्रियों ने बताया कि गोरखपुर से जबसे ट्रेन चली तब से एसी सही नहीं चल रहा था और लखनऊ से तो कोच बी1 बी2 बी3 और बी4 का एसी पूरी तरह ख़राब हो गया.

यात्री ट्रेन के अंदर गर्मी में उबलते दिखाई दिए. जैसे ही ट्रेन कानपुर पहुंची, यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। बाद में ट्रेन जैसे ही बढ़ी यात्रियों ने चेन पुलिग करके ट्रेन रोक दी.

हंगामा ज्यादा बढ़ते देख रेलवे सुरक्षा बल और सरकारी रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर फ़ोर्स के साथ पहुंचे और यात्रियों को समझाने का प्रयास किया. जिसके करीब 1 घंटे बाद टेक्नीकल टीम पहुंची और ट्रेन के बैट्री को चार्ज करके 2 घंटे बाद ट्रेन रवाना की जा सकी।

फ्लॉप हुई करोड़ों रुपये की लागत से बनी वेस्टेज वेंडिंग मशीन

Related posts

वीडियो: सीएम के करीबी अतुल प्रधान की कैमरे में कैद हुई गुंडई!

Sudhir Kumar
8 years ago

HT लाइन पर झुलसा संविदा कर्मी, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

Short News
7 years ago

छोटे भाई ने की हिस्ट्रीशीटर बड़े भाई की हत्या -घर मे सोते समय धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट

Desk
4 years ago
Exit mobile version