लखनऊ: ठाकुरगंज में 2 दिन के संपूर्ण वीकेड लॉक डाउन की खुले आम उड़ाई जा रही हैं धज्जियां

weekend lock-down is being violated openly in Thakurganj.1
weekend lock-down is being violated openly in Thakurganj.1

लखनऊ: थाना ठाकुरगंज अंतर्गत बालागंज रिपोर्टिंग चौकी के 50 मीटर दूरी पर 2 दिन के संपूर्ण वीकेड लॉक डाउन की खुले आम उड़ाई जा रही हैं धज्जियां

एक तरफ पूरे भारत में भयंकर खूंखार वायरस कातिल बीमारी महामारी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ राजधानी के ठाकुरगंज थाना के अंतर्गत महत्वपूर्ण बालागंज चौकी के 50 मीटर दूरी पर लॉक डाउन का सोशल डिस्टेंसिंग बिना माक्स को लेकर किया जा रहा है खुलेआम उल्लंघन

थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में भी चौक चौराहा है सड़कों पर लॉक डाउन का पालन करवाती हुई नहीं दिख रही थाना ठाकुरगंज के अंतर्गत बेवजा आवाजाही बड़ी तादाद में हो रही है चौक चौराहों पर सड़कों पर पुलिस के ना होने के कारण लॉक डाउन का हो रहा है उल्लंघन

weekend lock-down is being violated openly in Thakurganj.2
weekend lock-down is being violated openly in Thakurganj.2

ठाकुरगंज क्षेत्र में पुलिस गणों लापरवाही की नाकामयाबी के चलते कमिश्नरेट पुलिस की खुलती पोल एरा हॉस्पिटल तीरहा पर अमरपाली पुलिस चौकी पर हर वक्त लगा रहता है ताला वहां पर भी पुलिस की मौजूदगी नहीं बिना माक्स लोगों की अधिकतम बेवजह आवाजाही कोई रोक टोक नहीं कोई पालन करवाने वाला नहीं

चारों तरफ ठाकुरगंज क्षेत्र में सड़कों पर सुबह 7:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक यह मंजर देखने को मिला कहीं पर बड़ा जमावड़ा भीड़ का तो कहीं चौक चौराहे सड़कों पर पुलिस की उपस्थिति देखने को नहीं मिली कोई पुलिस गण बेवजह आवाजाही करने वालों को नहीं रोक रहे हैं और ना ही माक्स लगाने का पालन करवा रहे हैं

weekend lock-down is being violated openly in Thakurganj.3
weekend lock-down is being violated openly in Thakurganj.3

लॉक डाउन का खुलेआम हो रहा है उल्लंघन ठाकुरगंज की आसपास क्षेत्र गलियों में भी लोगों की आवाजाही बेवजा चलती रही

नशीले पदार्थों की दुकानें खुली दिखी बालागंज पुलिस चौकी के 50 मीटर दूरी पर बड़ी तादाद में भीड़ का जमावड़ा दिखा वहां पर कई लोग बिना माक्स लगाए भीड़ का जमावड़ा लगाए हुए थे

weekend lock-down is being violated openly in Thakurganj.4
weekend lock-down is being violated openly in Thakurganj.4

पुलिस गणों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर बया ऐसा इसलिए हो रहा है बालागंज पुलिस आंख मूंदकर चौकी पर बैठी हुई है सड़क चौक चौराहों पर पुलिस की मौजूदगी ना होने के कारण तो लोफर लफंगे जैसे लोग इसका फायदा उठाएंगे ही और बेवजह घरों से निकलकर लॉक डाउन का उल्लंघन भी करेंगे इसका पालन पुलिस प्रशासन को करवाना चाहिए मगर ऐसा बालागंज थाना ठाकुरगंज अंतर्गत नहीं हो रहा है

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें