लखनऊ आगरा एक्सप्रेस का उद्घाटन गाजे-बाजे के साथ तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने किया था. 23 महीने के रिकॉर्ड वक्त में ये एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हुआ. इस एक्सप्रेस वे को लेकर अखिलेश यादव ने खूब प्रचार-प्रसार किया था. हालाँकि अब इसके फिर से उद्घाटन की खबरें भी आ रही हैं.

एक्सप्रेस का होगा फिर से उद्घाटन:

  • इस विषय पर सतीश महाना ने कहा कि अखिलेश सरकार ने चुनावी फायदे के लिए आनन-फानन में एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर दिया था.
  • उन्होंने बताया कि न तो एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा है और न ही सुरक्षा के इंतजाम.
  • सतीश महाना के अनुसार, एक्सप्रेस वे पर सभी कार्य दिसम्बर तक पूरे हो जाएँगे.
  • रेस्टोरेंट और पब्लिक यूटिलिटी सेंटर भी शुरू किये जाने हैं.
  • इस एक्सप्रेस वे की जाँच के आदेश भी सीएम योगी ने दे दिए थे.
  • जबकि इसी एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकार भी सीनियर आईएएस नवनीत सहगल हुए थे.

CM अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कुछ ऐसे हुई टेस्ट ड्राइव!

सपा का पलटवार:

  • वहीँ फिर से उद्घाटन की ख़बरों के बाद समाजवादी पार्टी की तरफ से भी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं.
  • सुनील सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश यादव की उपलब्धियों को अपना बताने में योगी सरकार जुटी हुई है.
  • इस एक्सप्रेस की लम्बाई 302 किमी है.
  • उद्घाटन से पहले अखिलेश यादव ने एक्सप्रेस वे पर टेस्ट ड्राइव भी किया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें