आज़ादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगे के रंग से सरोबार लखनऊ हवाई अड्डा

lucknow-airport-dazzled-with-colors-of-the-tricolor-on-the-elixir-of-freedom
lucknow-airport-dazzled-with-colors-of-the-tricolor-on-the-elixir-of-freedom

लखनऊ, 10 अगस्त 2022: आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय (सीसीएसआई) हवाईअड्डे को तिरंगे के रंगों से सजाया गया हैं। सीसीएसआई हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 और टर्मिनल-2 को केसरी, सफेद और हरे रंग की रोशनी से रोशन किया गया है। हवाईअड्डे के आस-पास के क्षेत्रों में भी तिरंगे की रोशनी की गई हैं।

lucknow-airport-dazzled-with-colors-of-the-tricolor-on-the-elixir-of-freedom2
lucknow-airport-dazzled-with-colors-of-the-tricolor-on-the-elixir-of-freedom2

सीसीएसआई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया, “स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य हवाई अड्डे के टर्मिनल- 2 के अंदर विशेष सेल्फी पॉइन्ट भी बनाए गए हैं। सजावट का मुख्य आकर्षण टर्मिनल-2 के आगमन हॉल के अंदर 18 फूट की झाँकी बनाई गई हैं । झाँकी भारत के पिछले 75 वर्षों में विश्व स्तरीय तकनीकी विकास की यात्रा को प्रदर्शित करता है।”

“सीसीएसआई हवाई अड्डे ने स्वतंत्रता उत्सव के तहत यात्रियों के लिए कई गतिविधियों का भी आयोजन किया हैं। एयरपोर्ट पर गुजरात के कच्छ और वीरमगाम से हस्तशिल्प के कलाकारों को आमंत्रित किया हैं। कलाकार यात्रियों और हवाई अड्डे के कर्मचारियों को गुजरात की 90 वर्ष पुरानी रेसिन कला और 300 वर्ष पुरानी कलमकारी कला जिसे माता की पछेड़ी के तौर पर पहचानते है, सिखा रहे हैं,” प्रवक्ता ने बताया।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें