राजधानी लखनऊ की यातायात पुलिस व हीरो मोटर कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा एलेन हाउस पब्लिक स्कूल वृन्दावन योजना, लखनऊ के प्रांगण में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकगणों ने (road safety traffic rules) हिस्सा लिया।

लखनऊ में सम्मान पाकर गदगद हुए 36 शिक्षक

allenhouse public school children

  • इस कार्यशाला में यातायात नियमों व सुरक्षा से संबधित प्रश्न-उत्तरों द्वारा छात्र-छात्राओं से चर्चा की गई।
  • उन्हें इनकी उपयोगिता समझाते हुए विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया गया।
  • इसके उपरांत उन्हें विभिन्न यातायात संबंधी चलचित्रों को दिखाकर पश्न पूछते हुए उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त की गई।
  • छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों व सुरक्षा के नियमो के पालन हेतु प्रोत्साहित किया गया।
  • सभी से यह निवेदन भी किया गया कि वे सभी अपने-अपने माता-पिता व मित्रगणों को इन नियमों जैसे- दुपहिया वाहन का प्रयोग करते समय ‘हेलमेट’ तथा चौपहिया वाहन का प्रयोग करते समय ‘सीट बेल्ट’ का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित करके अपना योगदान दें।

allenhouse public school children

  • कार्यशाला के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. कविता विज ने ‘यातायात पुलिस’ व ‘हीरो मोटर कोर्पोरेशन लिमिटेड’ समूह का आभार व्यक्त करते हुए यह घोषणा की कि भविष्य में यातायात पुलिस व हीरो समूह के सहयोग से सभी विद्यार्थी ‘ट्राफिक पार्क’ जाकर (road safety traffic rules) यातायात संबंधी और अधिक जानकारियां ग्रहण करेगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें