उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आमजनों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का गोरखधंधा धड़ल्‍ले से चल रहा है। यहां खून देने के नाम पर लोगों की नसों में जहर घोलने का काम किया जा रहा है। लखनऊ क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को एक ऐसे ही गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: KGMU में गार्ड लगा रहें हैं मरीजों को इंजेक्शन !

क्‍या है पूरा मामला

  • लखनऊ में प्राइवेट हॉस्पिटल और नर्सिंग होम की आड़ में लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।
  • योगी सरकार ने आमजनों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता जाहिर करते हुए लखनऊ में ऐसे नर्सिंग होम और प्राइवेट अस्‍पतालों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
  • इसी क्रम में लखनऊ की क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर एक गिरोह का भंडाफोड़ किया।
  • ठाकुरगंज के हुसैनाबाद इलाके में क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की।

    ये भी पढ़ें: बहु को कंधे पर लेकर भटकता रहा बुजुर्ग, इलाज ना मिलने पर मौत

छापेमारी में चौंकाने वाली असलियत आई सामने

  • क्राइम ब्रांच की छापेमारी में कई चौंकाने वाले रहस्‍य सामने आए।
  • यहां मोहम्‍मद आरिफ के घर पर छापेमारी में कई फर्जी मोहरें और दस्‍तावेज बरामद हुए हैं।
  • पूछताछ में पता चला कि आरोपी आरिफ स्‍मैक और गांजे के लती लोगों का ब्‍लड निकालता था।
  • इसके बाद ब्‍लड को निजी अस्‍पताल और नर्सिंग होम को बेचता था।
  • पिछले कई सालों से आरिफ इस धंधे में संलिप्‍त है।
  • सूत्रों की मानें तो, आरिफ के साथ इस धंधे में कई अन्‍य लोग भी शामिल हैं।
  • आरिफ के घर से सात यूनिट ब्लड और 12 यूनिट प्लाज्मा बरामद किया गया है।
  • क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपी आरिफ अपने घर से ही एक फर्जी ब्‍लड बैंक चला रहा था।

    ये भी पढ़ें: वीडियो: अस्पताल में मरीज़ की मौत पर हंगामा, तोड़फोड़!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें