राजधानी के सरोजनीनगर (amausi airport sarojini nagar) थाना क्षेत्र स्थित चौधरी चरण सिंह एअरपोर्ट पर मंगलवार को लग्जरी कार से अपने परिचित को लेने पहुंचे एक युवक की बन्दूक से कार के अन्दर ही अचानक फायरिंग हो गई। जिससे एअरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर मौजूद सीआईएसएफ जवानों ने युवक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।

सपा विधायकों घेरा नगर निगम मुख्यालय!

अधिकारी को लेने गया था युवक

  • एअरपोर्ट सूत्रो के मुताबिक मंगलवार शाम एक युवक टोयटा कोरिला कार (यूपी 33 वी-6813) से अमौसी एअरपोर्ट पर अपने किसी परिचित को रिसीब करने पहुंचा था।
  • बताया जा रहा है कि वह एअरपोर्ट बिल्डिगं आगमन गेट के पास कार खड़ी कर उसी में बैठा था।

हेलो! त्रिपाठी जी….. अब कोई गाड़ी नहीं चलेगी: ऑडियो वॉयरल!

  • तभी उसके पास मौजूद दो नाली बन्दूक से अचानक फायरिगं हो गई।
  • बन्दूक से निकली गोली कार के अगले हिस्से में बाएं तरफ दरवाजे में जा धंसी।
  • फायरिगं की आवाज होते ही वहां पर हड़कंप मच गया।

गर्भ में बच्चे की मौत के बाद अस्पताल में तोड़फोड़!

  • लोग इधर-उधर भागने लगे।
  • इसकी जानकारी केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) जवानों को हुई।
  • तो वह मौके पर पहुंचे और कार सवार युवक को हिरासत में ले लिया।

सतर्कता आयोग द्वारा चयनित सर्वाधिक भ्रष्ट विभाग!

  • सीआईएसएफ जवान कार सवार युवक से पूछताछ कर रहे हैं।
  • उधर युवक की (amausi airport sarojini nagar) कार सरकारी गाड़ी बताई जा रही है और वह किसी अधिकारी को रिसीब करने आया था।

LCTL: सताक्षी तिवारी को बालिका वर्ग में दोहरा खिताब!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें