लखनऊ – गैलेंट ग्रुप के ठिकानों पर आईटी के छापे का मामला।

लखनऊ –

गैलेंट ग्रुप के ठिकानों पर आईटी के छापे का मामला। आईटी ने गैलेंट के 60 ठिकानों पर की रेड। लखनऊ, गोरखपुर, दिल्ली, गुजरात, बंगाल, बिहार में की एक साथ कार्यवाही। 200 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा। सौ से अधिक संपत्ति के मिले दस्तावेज। गैलेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर चंद्र प्रकाश अग्रवाल की कंपनियों , आफिस, घर, भाई और रिश्तेदारों के तमाम ठिकानों पर की एक साथ आईटी ने रेड। लखनऊ के महानगर और सिंकदरबाग में ग्रुप के पार्टनर शोभित अग्रवाल घर सहित चार ठिकानों पर कार्यवाइ। कोलकाता के 5 ठिकानों पर कार्यवाही। गोरखपुर में प्रतिष्ठान सहित 19 ठिकानों पर आईटी ने की रेड। बिहार में सीपी अग्रवाल के परिजन के घर रेड। गुजरात में कई जगह कार्यवाही। दिल्ली में आफिस और मालिकन के घर रेड। करोड़ो की सौ से अधिक संपत्ति के दस्तावेज बरामद। शालीमार गैलेंट में संजय सेठ भी पार्टनर। गोरखपुर में एलडीए की 175 एकड़ में विकसित आवासीय व्यवसायिक योजना का ठेका भी यही ग्रुप कर रहा।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें