राजधानी लखनऊ की पुलिस अब वाहन चोरों और साईकिल चोरों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही (recovered 49 bicycles) है। अभी हाल ही में आप को याद होगा कि अलीगंज और पीजीआई थाना क्षेत्र में करीब 11 लाख रूपये की लूट हो चुकी है।

पिहानी बाजार में युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

  • इन घटनाओं में शामिल लुटेरों को पकड़ने के लिए हाईटेक पुलिस ने क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की मदद से यूपी समेत हरियाणा और पंजाब में भी लुटेरों की खाक छानी लेकिन नतीजा शून्य रहा।
  • पुलिस के पास लुटेरों की सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी उन्हें नहीं पकड़ पा रही है।
  • पता नहीं लुटेरे कहीं धरती में समा गए या विलुप्त हो गए।
  • भले ही लुटेरे ना मिलें लेकिन हाईटेक पुलिसिंग का दावा करने वाली पुलिस कहीं मुठभेड़ करके सुर्खियां बटोर रही है, तो कहीं वाहन चोरों को गिरफ्तार कर वाहवाही लूट रही है।

वीडियो: लड़के वालों ने शादी से मना किया तो लगाया रेप का आरोप

तीन साइकिल चोर गिरफ्तार चोरी की 49 साइकिल बरामद

  • एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा व मोहर्रम जैसे त्योहारों में सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी पुलिस द्वारा अपराधियो की धड़पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
  • अभियान के क्रम में एएसपी उत्तरी अनुराग वत्स के कुशल निर्देशन व सीओ गोमतीनगर दीपक सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी चिनहट रवींद्र राय ने तीन शातिर चोरों को मल्हौरपुरा रोड से गिरफ्तार किया।
  • आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की चोरी की 46 साइकिलें बरामद की गईं जबकि तीन साइकिलें आरोपियों के पास से बरामद हुई हैं।
  • पकड़े गए आरोपियों की पहचान महेश लोधी निवासी गोसाइगंज, अंकित कश्यप निवासी गोमतीनगर विस्तार व दीपक लोहार निवासी गोमतीनगर विस्तार के रूप में हुई।
  • पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे मकानो के अंदर, कोचिंग सेंटरो व भीड़भाड़ वाले स्थानों से साइकिल चुराते थे।
  • चोरी की ये साइकिलें ओने पौने दाम पर बेचकर जीविका चलाते थे। (recovered 49 bicycles)

लखीमपुर खीरी के मैगलगंज के पास चलती रोडवेज बस में हुआ महिला का प्रसव

एसएसपी बोले ऐतिहासिक है ये गुडवर्क

  • एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि गरीब तबके का इंसान यह समझता है कि पुलिस उसके लिए नहीं है।
  • जबकि पुलिस हर पहलू पर हर तबके के लोगों के लिए दिनरात एक करती है।
  • 49 साइकिल बरामद होने पर यकीनन गरीब तबके का इंसान यह समझेगा की पुलिस हर किसी के लिए है।
  • बतौर एसएसपी यह गुडवर्क ऐतिहासिक रहा।
  • एसएसपी ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को नगद 22 हजार रुपये से पुरस्कृत किया है।
  • एसएसपी ने बताया कि बरामद साइकिलों में 5 के अभियोग पंजीकृत थे।
  • वे 13 साइकिल स्वामियों को उनकी साइकिल सौंप दिया गया है।
  • जबकि अन्य की जानकारी निकाली जा रही है। (recovered 49 bicycles)

जौनपुर में 10वीं की छात्रा ने 4 लोगों पर लगाया गैंगरेप का आरोप

इन कंपनियों की साइकिल हुई बरामद

  • चिनहट पुलिस ने विभिन्न कंपनी की 49 साइकिल बरामद करने का दावा किया है।
  • इनमें एवन कंपनी की 11 साइकिल काले रंग की जबकि एक लाल रंग की बरामद की है।
  • इसके अलावा रोडियो कंपनी की एक साइकिल लाल रंग की, हर्क्युलिस कंपनी की 6 साइकिल काले रंग की, एक नीली व सफेद रंग की, एक हरे रंग की, वियूफ कंपनी के एक साइकिल, लेडी बर्ड की एक लाल व एक मैरून, हिप्पो कंपनी के एक गुलाबी रंग की, हीरो कंपनी के एक नीली, 9 काले रंग की व 2 लाल रंग की साइकिल समेत 49 साइकिलों को बरामद किया गया है

डीजीपी सुलखान सिंह की विदाई, रैतिक परेड के आयोजन में जुटा पुलिस विभाग

इससे पहले की ये है कुछ वाहवाही

  • 18 सितंबर 2017 को विभिन्न थाना (recovered 49 bicycles) क्षेत्रों से चुराई गई 43 गाड़ियों से साथ कृष्णानगर पुलिस ने 4 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया था।
  • 25 सितंबर 2017 को गाजीपुर इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ में 6 बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया। पकड़े गए आरोपियों ने मीडिया के सामने पुलिस को पोल खोल दी। बदमाशों ने कहा कि उन्हें दो दिन पहले से पुलिस ने पकड़ा था। वहीं मुख्य बदमाश गुड्डा के पैर में गोली लगी थी। गुड्डा ने बताया वह अपने दोस्त के साथ जा रहा था पुलिस ने उसे पकड़कर कल्याण अपार्टमेंट में ले जाकर गोली मार दी।
  • 27 अगस्त 2017 को सरोजनीनगर इलाके के स्कूटर इण्डिया चौराहे के पास मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में पारा में डकैती के दौरान हुए किशोरी से गैंगरेप के मामले में 15 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में पकड़ा गया था। इस दौरान बदमाश उदयराज के पैर में गोली लगी थी। बताया जा रहा था कि पुलिस की पूछताछ के दौरान ही बदमाश के गोली लगी थी। पोल खुलने के डर से पुलिस ने मुठभेड़ दिखा दी।

लुटेरों का अभी तक नहीं लगा सुराग

लखनऊ में एचडीएफसी बैंक के बाहर 10. 20 लाख की लूट

  • 11 सितंबर 2017 को राजधानी के अलीगंज थाना के नेहरू वाटिका के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े 10. 20 लाख रुपये कैशलूट लिया और मौके से फरार हो गए। बदमाशों का आज तक हाईटेक पुलिस सुराग नहीं लगा पाई।
  • 18 सितंबर 2017 को पीजीआई थाना क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के बाहर दिनदहाड़े एक लाख पांच हजार रूपये लेकर जा रहे व्यक्ति का कैश बदमाश लूट ले गए। इन लुटेरों को भी पुलिस ने आज तक नहीं पकड़ पाया।
  • इसके अलावा रोजाना कई थाना क्षेत्रों ने चेन लूट, घरों में चोरी की घटनाएं हो रही हैं।
  • इन घटनाओं पर भी पुलिस लगाम लगाने में नाकाम है।
  • लेकिन व्यापारियों से सम्मान लेने, सड़क पर पैदल गस्त और वाहन चेकिंग की फोटो खिंचवाकर सोसल मीडिया पर वायरल करवाने में पुलिस जरूर आगे है। (recovered 49 bicycles)
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें