उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले वर्तमान समय में बुलंद पर है। कोई भी दिन ऐसा नहीं होता जिस दिन किसी अपराधिक घटना ना घटित हो। ऐसा ही एक हादसा बीती रात लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में होते-होते बचा।

काट दिया 2 दर्जन से ज्यादा गाड़ियों का पेट्रोल पाइप :

  • सीएम आवास से कुछ दूरी पर बने सिविल अस्पताल के पार्किंग एरिया में खड़ी कई गाड़ियों के पेट्रोल पाइप काट दिए गए।
  • इससे कई लीटर पेट्रोल पूरे पार्किंग एरिया के फर्श में फैल गया।
  • यदि उस दौरान एक चिंगारी भी लग जाती तो बड़ा हादसा होने से कोई नहीं रोक सकता था।
  • इस घटनाके दौरान अस्पताल में करीब 2 हजार से ज्यादा गंभीर मरीज और तीमारदार मौजूद थे।
  • हालांकि तभी हड्डी रोग विभाग में भर्ती एक मरीज को देखने आया उसका रिश्तेदार मोनू पार्किंग में आया।
  • उसने उस दौरान जो दृश्य देखा उससे उसके होश उड़ गए।
  • इसके बाद मोनू ने इसकी जानकारी फ़ौरन ही अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों को और हजरतगंज पुलिस को दी।

security guards in civill hospital

रात में ही कराई गई पार्किंग की धुलाई :

  • अस्पताल प्रशासन ने रात में ही फायर बिग्रेड की गाड़ी बुलाकर पूरे अस्पताल के पार्किंग कैंपस की धुलाई कराई।
  • यदि ऐसा ना होता और एक चिंगारी भी उस पेट्रोल पर पड़ जाती तो भयानक हादसा हो सकता था।
  • इस घटना के बाद से अस्पताल में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
  • आपको बता दें कि अस्पताल में केवल एक सीसीटीवी कैमरा लगा है, जो खराब पड़ा है।
  • इसके अलावा अस्पताल की सुरक्षा निजी कंपनी के जिम्मे सौंपी गई है।
  • पूरे अस्पताल में सिर्फ 9 सुरक्षाकर्मी ही तैनात रहते है।
  • एक तरफ डायल 100 जैसी सुविधा देकर पुलिस को हाईटेक बनाने की कोशिश की जा रही है।
  • वहीं यह घटना पुलिस के ढीले रवैये की पोल खोलती नज़र आ रही है।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश सरकार ने MS Dhoni को किया UP में टैक्सी फ्री !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें