लखनऊ विकास प्राधिकरण में आवंटन में की गई गड़बडिय़ां विवाद का विषय बन रही हैं। इस वजह से न सिर्फ आवंटी परेशान हैं बल्कि एलडीए में शिकायतें भी आ रही हैं। लिहाजा अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने पड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला एलडीए सचिव के समक्ष आया। एक युवती ने अपने पिता के मकान पर किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा निर्माण कराये जाने की शिकायत की। शिकायत के आधार पर अधिशासी अभियंता रोहित खन्ना ने उक्त मकान में निर्माण को रोकने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें :महिलाओं का आजादी की लड़ाई में योगदान!

दोबारा शुरू किया निर्माण

  • दिलचस्प यह कि उक्त प्रकरण की संयुक्त सचिव रहे धनंजय शुक्ला कर रहे थे।
  • लेकिन उनके तबादले के बाद उक्त व्यक्ति ने दोबारा से निर्माण कराना शुरू कर दिया था।
  • इंदिरानगर के सेक्टर सी निवासी प्रियंका सिंह ने एलडीए सचिव जय शंकर दुबे को लिखित शिकायत करते की है।
  • बताया कि गोमतीनगर योजना के विशाल खंड में भवन संख्या ई-वी-1 6 पर अवैध रूप से कब्जा करके भवन का निर्माण हो रहा है।
  • बीती 21 जुलाई को सचिव को लिखित शिकायत की गई थी।
  • तब भी काम रुकवाने को कहा गया था लेकिन काम जारी रहा।

ये भी पढ़ें :पेंट्रीकार के खाने में निकली छिपकली!

  • प्रियंका के मुताबिक, यह मकान उनके पिता हरिओम कुमार है जो दुर्घटना में घायल हैं।
  • इस वजह से नहीं आ सके। उन्होंने बताया कि मकान की अभी रजिस्ट्री नहीं हुई है।
  • मांग की गई कि अवैध निर्माण रुकवाया जाए साथ ही भवन को सील किया जाए।
  • इस पर सचिव ने अधिशासी अभियंता रोहित खन्ना को निर्देश दिए।
  • रोहित खन्ना ने तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य रुकवाने व विपक्षी से अपना पक्ष रखने को कहा।
  • एलडीए सचिव जयशंकर दुबे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।
  • और इसकी जांच की जिम्मेदारी इंजीनियर रोहित खन्ना को दी गई है।
  • किसी भी अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें :राष्ट्रधर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं- सीएम योगी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें