उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित जिला कारागार अधीक्षक शशिकांत मिश्रा और पार्षदी के चुनाव की रंजिश में मारे गए पप्पू पांडे की पत्नी पूनम की हत्या करने की साजिश सीरियल किलर सलीम गैंग के शूटर रच रहे हैं। दोहरे हत्याकांड की साजिश में जिला जेल में बंद सलीम का खास शूटर रवि गौतम और बदमाश अंशू दीक्षित भी शामिल है। इसकी सूचना मिलते ही एसटीएफ ने एसएसपी मंजिल सैनी व डीएम सत्येंद्र सिंह को अलर्ट कर दिया है। बता दें कि दो दिन पहले एसएसपी और डीएम ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर पड़ताल भी की थी।

खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट

  • जेल अधीक्षक की हत्या के पीछे रुपये लेने के बावजूद जेल में सुविधा न देने और पप्पू की पत्नी की हत्या गवाही से रोकने के लिए करने की बदमाशों की योजना है।
  • इसकी जानकारी होते ही एसएसपी ने जेल अधीक्षक और पप्पू पांडे की पत्नी की सिक्युरिटी बढ़ाने के साथ ही एएसपी नार्थ, सीओ कैंट व इंस्पेक्टर कैंट को भी अलर्ट कर दिया है।
  • खुफिया एजेंसियों ने भी दोनों बंदियों और गैंग के शूटरों पर नजर रखना शुरू कर दिया है।

एसटीएफ को मिली थी जानकारी

  • एसटीएफ को जानकारी मिली कि जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा ने अपनी ही जेल में बंद बंदी अंशू दीक्षित और सलीम के शूटर रवि गौतम को सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया था।
  • इसके लिए दोनों ने उन्हें रुपये भी दिए थे, लेकिन बंदियों को वादे के मुताबिक सुविधाएं नहीं दी गईं।
  • इसीलिए दोनों ने जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा की हत्या की योजना बनाई है।
  • इसके अलावा एक अक्टूबर 2013 को मौलवीगंज में कैंट पार्षदी के चुनाव की रंजिश में मारे गए पप्पू पांडे की हत्या में सलीम का शूटर रवि गौतम मौके से पकड़ा गया था।
  • पप्पू की पत्नी पूनम ने रवि गौतम व उसके साथियों के खिलाफ अमीनाबाद कोतवाली में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
  • पप्पू पांडे मर्डर केस में इतने साक्ष्य हैं कि रवि को सजा होना लगभग तय माना जा रहा है।
  • इसीलिए पप्पू पांडे मर्डर केस की पैरवी से रोकने के लिए सीरियल किलर गैंग ने पूनम की हत्या की योजना बनाई है।
  • पूनम केस की पैरवी भी कर रही हैं।

जेल अधीक्षक डरे मांगी सुरक्षा

  • जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा ने भी 12 दिसंबर को एसएसपी मंजिल सैनी को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
  • एसएसपी को भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि उच्चाधिकारियों से ज्ञात हुआ है कि जेल में मुझे सलीम गैंग, बंदी अंशू दीक्षित और रवि गौतम से जान का खतरा है, इसलिए मुझे पर्याप्त सिक्युरिटी दी जाए।
  • जेल अधीक्षक के पत्र का संज्ञान लेकर जेल अधीक्षक को दो गनर दे दिए गए हैं।
  • इसके अलावा जेल के कर्मचारी भी उनकी सिक्युरिटी में लगाए गए हैं।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

  • इस संबंध में जिलाधिकारी सतेंद्र सिंह ने कहा बताया कि जेल अधीक्षक को दो गनर दे दिए गए हैं।
  • जेल की बैरकों में तलाशी भी करवाई गई थी। वहां कई बिंदुओं को लेकर छानबीन की गई है।
  • शूटरों पर भी खास नजर रखी जा रही है। वहीं एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि एसटीएफ से कुछ जानकारियां मिली हैं।
  • उसी के आधार पर छानबीन की जा रही है। पुलिस अफसरों व क्राइम ब्रांच को अलर्ट किया गया है।
  • जेल के आस-पास भी सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें