लखनऊ:- छात्रों के बीच एक प्रेरक शिक्षक के रूप में दिखे जिलाधिकारी

प्रा0वि0 बगियामऊ, विकासखण्ड सरोजनीनगर में किया छात्रों को निःशुल्क पुस्तक वितरण तथा ‘‘स्कूल चलों अभियान’’ की रैली को झण्डी दिखाकर किया रवाना

छात्रों के बीच एक प्रेरक शिक्षक के रूप में दिखे जिलाधिकारी

आज ब्लॉक सरोजनीनगर के प्राथमिक विद्यालय बगियामऊ में ‘‘स्कूल चलों अभियान’’ के अंतर्गत मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा जिलाधिकारी एवं अन्य सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें भी वितरित की गई। अद्भुत प्रतिभा के धनी एवं अपने सरल स्वभाव के कारण जिलाधिकारी बच्चों के समक्ष एक अधिकारी के रूप में ना होकर उनके पथ प्रदर्शक के रूप में अपने संबोधन द्वाऱा बच्चों को शिक्षा का महत्व जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने को प्रेरित किया। जिलाधिकारी द्वारा स्वरचित कविता ‘‘संघर्ष की चर्चाओं का एक नाम बनकर’’ के माध्यम से बच्चों को निरंतर संघर्षशील बने रहने की प्रेरण दी एवं सभी बच्चों को सपने देखने के लिए कहा और उन्हें पूरा करने के लिए एकाग्र चित्त होकर अपने लक्ष्य को हासलि करने हेतु प्रेरित किया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ अरूण कुमार एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सरोजनीनगर रूद्र प्रताप यादव ने भी अपने उद्धाबोधन द्वारा बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय में नामांकित करवाने हेतु एवं नियमित विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन उच्च प्राथमिक विद्यालय बगियामऊ की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नलिनी मिश्रा, शिक्षिका श्रीमती शारदा गंगवार, श्रीमती अंजलि वाजपेयी, श्रीमती सुविया शाह, शिक्षा मित्र श्रीमती अनुपम यादव एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बगियामऊ की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनुराधा मिश्रा, शिक्षिका डॉ0 मंजू मिश्रा आदि ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। कार्यक्रम में न्याय पंचायत युसूफ नगर की नोडल शिक्षक संकुल श्रीमती उषा रानी गुप्ता व अन्य विद्यालयों के शिक्षक जगतपाल,  अखिलेश कुमार, श्रीमती सरोज वर्मा, श्रीमती आरती सचान एवं श्रीमती राजन और कई अभिभावक भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ, अरूण कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी सरोजनीनगर, रूद्र प्रताप यादव, ए0आर0पी0 उदय प्रताप सिंह एवं ग्राम प्रधान बगियामऊ की उपस्थिति थी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें