उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव की बयार चल रही है, जिसके तहत सूबे की राजनीतिक पार्टियाँ चुनावी खींचतान में लगी हैं, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत निकाय चुनाव के पहले चरण का चुनाव बीते 22 नवम्बर को संपन्न हुआ था, इसी क्रम में निकाय चुनाव का दूसरा चरण रविवार 26 नवम्बर को आयोजित किया गया है, जिसके तहत चुनाव आयोग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है, गौरतलब है कि, दूसरे चरण के चुनाव के तहत 6 नगर निगम समेत 25 जिलों में मतदान होना है। साथ ही दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुक्रवार की शाम को रोक दिया गया था।

निकाय के लिए लखनऊ में कल होगा मतदान: 

  • नगर निगम और आठ नगर पंचायत पर कल मतदान। 
  • मतदान केंद्रों पर आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां।
  • राजधानी में बनाये गए कुल 602 मतदान केंद्र।
  • 58 अतिसंवेदनशील प्लस केंद्र पर जिला प्रशासन की विशेष निगरानी।
  • 113 अतिसंवेदनशील केंद्र और 92 संवेदनशील केंद्र चिन्हित।
  • 10873 कर्मचारी चुनावी ड्यूटी में तैनात।
  • नगर निगम में कुल 23,27,986 मतदाता डालेंगे वोट।
  • नगर पंचायत में 1,16,023 मतदाता करेंगे मतदान।
  • पोलिंग पार्टियों को ले जाने के लिए 1350 वाहन की तैनाती।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें