प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैशलेस सोसाइटी और डिजिटल इंडिया के सपने को बढ़ावा देते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहला कैशलेस टॉयलेट बनाया गया है। गौरतलब है कि, सिर्फ कैशलेस होना ही इस टॉयलेट की खासियत नहीं है। यह राजधानी समेत पूरे सूबे का पहला हाईटेक टॉयलेट भी है।
फ्री वाईफाई, फ्री आरओ प्लांट वाटर, ई-पेमेंट की सुविधाओं से लैस:
- सूबे की राजधानी लखनऊ में पहला हाईटेक टॉयलेट बनाया गया है।
- साथ ही यह पहला कैशलेस टॉयलेट भी है।
- इतना ही नहीं यह टॉयलेट कई अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है।
- जैसे टॉयलेट के अन्दर फ्री वाई-फाई,
- फ्री आरओ प्लांट वाटर,
- कैशलेस पेमेंट के चलते ई-पेमेंट की सुविधा।
9 अप्रैल से हुई शुरुआत:
- राजधानी लखनऊ में पहले हाईटेक टॉयलेट की शुरुआत 9 अप्रैल 2017 से हुई है।
- इस टॉयलेट की कुल लागत 25 लाख रुपये है।
- नगर निगम के नगर आयुक्त उदय राज ने इस बाबत जानकारी दी।
- उन्होंने बताया कि, गोमतीनगर के अम्बेडकर चौराहे पर टॉयलेट बनाने का प्रस्ताव आया था।
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ा कि, हमने सोचा अगर नार्मल होगा तो कुछ ही दिनों में उसकी हालत ख़राब हो जाएगी।
- जिसके तहत कई ठेकेदारों के बाद पुष्पेन्द्र सिंह की योजना को नगर निगम ने मंजूरी दे दी।
- यह टॉयलेट 15 साल की लीज पर ठेकेदार पुष्पेन्द्र सिंह को दिया गया है।
- साथ ही नगर निगम इसका सालाना किराया करीब 30 हजार रुपये प्रतिमाह लेता है।
- टॉयलेट की कुल लागत 25 लाख है, जिसे बनने में करीब 6 महीने के समय लगा है।
[ultimate_gallery id=”76438″]
जानें इस टॉयलेट में कैसा रहेगा आपका अनुभव:
- प्रति व्यक्ति नार्मल किराया 5 रुपये लिया जायेगा।
- दिव्यांगों के लिए यह सुविधा मुफ्त होगी।
- नहाने के लिए आपको 20 रुपये चुकाने होंगे।
- जिसमें साबुन, शैम्पू, हेयर आयल पाउच मिलेगा।
- फ्री वाई-फाई, फ्री आरओ वाटर प्लांट का पानी।
- ई-पेमेंट करने वालों को 5 फ़ीसदी की छूट दी जाएगी।
- इतना ही नहीं टॉयलेट के बाहर कैंटीन की भी व्यवस्था है।
- कैंटीन ठेकेदार पुष्पेन्द्र सिंह ही चलाते हैं, उन्हें अब तक कुल 10 हजार रुपये की आमदनी हो चुकी है।
- वहीँ टॉयलेट के रख-रखाव का खर्च बिल्डिंग पर लगे विज्ञापनों से निकाला जाता है।
- ई-पेमेंट के आईडिया पर उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रभावित हो कर ख्याल आया।
हाईटेक टॉयलेट की कैंटीन का मेन्यू:
- पकौड़ी एक प्लेट- 15 रुपये,
- चाय कुल्हड़ में- 10 रुपये,
- नींबू सोडा शिकंजी- 20 रुपये,
- चिप्स-बिस्कुट- मार्किट के रेट के अनुसार,
- बाटी-चोखा दो पीस- 20 रुपये,
- नींबू पानी मसाला- 10 रुपये।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#digital india campaign
#lucknow first cashless toilet
#lucknow first cashless toilet information
#lucknow first cashless toilet information promote PM modi digital india
#lucknow first cashless toilet information promote PM modi digital india campaign
#lucknow's first cashless toilet information
#PM modi digital india campaign
#promote PM modi digital india campaign
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ
#कैशलेस सोसाइटी
#डिजिटल इंडिया
#पहला कैशलेस टॉयलेट
#प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना
#राजधानी लखनऊ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार