राजधानी के महानगर इलाके में (former Inspector) एलआईयू के पूर्व इंस्पेक्टर के अपहरण की सूचना से पुलिस दिन भर हलकान रही। पूर्व इंस्पेक्टर स्कार्पियो गाड़ी की सर्विसिंग कराने के लिए निकला था। रास्तें में सफारी और सूमों सवार कुछ लोगों ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया।

  • पीड़ित पुत्र ने 100 नंबर डॉयल कर मामले की सूचना दी थी।
  • जांच पड़ताल में सामने आया कि किसी मामले में वांछित चल रहे पूर्व इंस्पेक्टर को मुरादाबाद पुलिस हिरासत में लेकर गई है।

यह है पूरा घटनाक्रम

  • थाना प्रभारी महानगर विकास पाण्डेय ने बताया कि महानगर सेक्टर ए निवासी अनिरूद्घ दयाल चौधरी एलआईयू में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे।
  • उन्होंने कुछ वर्षों पूर्व वीआरएस ले लिया था।
  • जिसके बाद वह घर पर ही रहते थे।
  • बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर बाद करीब 2 बजे अनिरूद्घ अपनी स्कार्पियो गाड़ी (यूपी 32 जीडी 9876) की सर्विसिंग कराने के लिए घर से निकले थे।
  • उनके पीछे अपनी गाड़ी से उनका पत्र प्रणव भी गया था।
  • प्रणव ने बताया कि करामत मार्केट छन्नी लाल चौराहे पर पहुंचते ही सफारी और सूमो गाड़ी सवार लोगों ने अनिरूद्घ को रोक लिया।
  • प्रणव के अनुसार अनिरूद्घ को जबरन अपनी गाड़ी पर बैठाकर कुछ लोग वहां से रवाना होने लगे।
  • इस पर प्रणव मौके पर पहुंचकर सफारी सवार लोगों से भिडऩे लगा।
  • अज्ञात लोगों ने प्रणव को फटकार लगा दी और अनिरूद्घ को अपने साथ लेकर चले गए।
  • पीड़ित पुत्र ने तत्काल मामले की सूचना 100 नंबर डॉयल कर पुलिस को दे दी।
  • दिनदहाड़े अपहरण की सूचना से महानगर पुलिस समेत आलाधिकारियों के हांथ-पांव फूल गए।
  • हर तरफ नाकाबंदी कर दी गई।
  • इंस्पेक्टर महानगर ने बताया कि किसी मामले में अनिरूद्घ वाण्टेड थे, मुरादाबाद पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर गई है।
  • हालांकि (former Inspector) अनिरूद्घ किस मामले में वाण्टेड से इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें