रक्षा बंधन के खास मौके पर लखनऊ के रहने वाले प्रभात कुमार सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक नेक कदम उठाया है. उन्होंने रक्षा बंधन के दिन अपने ई-रिक्शा की मुफ्त सर्विस देने का फैसला किया है.

बहनों की सुरक्षा के लिए एक नेक कदम-

https://www.youtube.com/watch?v=nrpmaMoBcCo&feature=youtu.be

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा बंधन पर महिलाओं के लिए मुफ्त सेवा की घोषणा की.
  • इसी तर्ज़ पर 40 ई-रिक्शा के मालिक प्रभात कुमार सिंह ने इस दिन महिलाओं को मुफ्त ई-रिक्शा सेवा देने का फैसला किया.
  • लखनऊ के अलीगंज, जानकीपुरम विस्तार, विकास नगर, इंद्रा नगर, खुर्रम नगर, मडियाँव, सहारा स्टेट और अन्य जगहों पर यह मुफ्त सेवा उपलब्ध होगी.
  • प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि ऐसा करने के पीछे उनका मकसद महिलाओं को मुफ्त सेवा और सुरक्षा देना है.

ओन-कॉल सर्विस-

  • प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि अभी उनके ई-रिक्शा ओन-कॉल उपलब्ध है.
  • मतलब शहर में एक कॉल पर ये रिक्शा जहां चाहें बुला सकते है.
  • ई-रिक्शा बुक करने के लिए 9140842006 और 7905882299 पर कॉल कर सकते है.
  • साथ ही ई-रिक्शा के फेसबुक पर भी इससे जुड़ सकते है.
  • प्रभात कुमार जल्द ही इसे एप के ज़रिए शहरवासियों के बीच उतारेंगे.
  • प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि उनकी सुविधाएं अभी शहर के कुछ इलाकों में है.
  • लेकिन एक माह के भीतर यह पूरे शहर में फ़ैल जाएगी.

जल्द उबर और ओला जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायेंगे प्रभात कुमार-

  • प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि वो जल्द ही उबर और ओला जैसी सुविधाएं शहर की महिलाओं को उपलब्ध करायेंगे.
  • उन्होंने बताया कि उबर और ओला टैक्स में ऐसी सुविधाएं महिलाओं को देती है.
  • लेकिन वो ये सुविधाएं ई-रिक्शा में देंगे.
  • उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा खुला होता इसलिए यह महिलाओं के लिए ज्यादा सुरक्षित होगा.
  • आगे उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा बैटरी से चलता है इससे प्रकृति को भी कोई नुकसान नहीं होगा.
  • फिलहाल ई-रिक्शा की सुविधा सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक है.

यह भी पढ़ें: विशेष: भारत की कंपनी ने बनाई ‘गोबर’ से चलने वाली बस!

यह भी पढ़ें: सीमा पर विवाद के चलते लोग नहीं खरीद रहे ‘चाइनीज राखियाँ’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें