राजधानी के हजरतगंज थानाक्षेत्र स्थित वीवीआईपी इलाका कहा जाने वाला बटलर पैलेस विधायक निवास में एक लड़की से गैंगरेप (lucknow: girl gangraped) किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि भाजपा के विधायक के गनर ने वहां काम करने वाली एक लड़की को बहाने से बुलाकर जबरन पकड़ अपने दो साथियों के साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया।
बंदी ने जेल में काटा दुष्कर्म के आरोपी का गुप्तांग!
- विरोध करने पर तीनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
- हालांकि जब इस बात की जानकारी भाजपा विधायक को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना देकर तीनों को गिरफ्तार करवा दिया।
- इस मामले में हजरतगंज पुलिस पीड़िता के घरवालों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
विधान भवन में मिले पाउडर को भेजा गया हैदराबाद!
भाई के खिलाफ वारंट होने के नाम पर मांगे 10 हजार
- जानकारी के मुताबिक, वाराणसी कैंटोमेंट विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के बटलर पैलेस स्थित सी-47 सहित आवास के पास गैराज में एक परिवार रहता है।
- पीड़िता ने बताया कि उसे विधायक के यहां खाना बनाने वाले कुक सोहनलाल ने यह कहकर बुलाया कि तुम्हे दिवान साहब बुला रहे हैं।
- जब पीड़िता वहां पहुंची तो विधायक के गनर मनोज तिवारी ने उससे कहा कि उसके भाई के खिलाफ वारंट जारी हुए हैं।
अब गोमतीनगर में रिटायर्ड प्रोफेसर के घर डकैतों ने बोला धावा!
- गिरफ़्तारी रुकवाने के लिए उसे 10,000 रुपये का इंतजाम करना होगा।
- जब पीड़िता ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं तो दरिंदों ने उससे कहा कि वह एक रात उनके साथ रहे।
- पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो कुक ने उसका मुंह दबा लिया और पहले बतौर गनर तैनात सिपाही ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
- आरोप है इसके बाद सोहन और उसके एक अन्य साथी ने भी सामूहिक रूप से उसके साथ बलात्कार किया।
- मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।
रिटायर्ड जेई से दिन दहाड़े 50 हजार की लूट!
विधायक ने आरोपियों को कराया गिरफ्तार
- दरिंदों के चंगुल से छूटी युवती ने जब अपने घरवालों को घटना की जानकारी दी तो उनके होश उड़ गए।
- जब इस घटना की जानकारी भाजपा विधायक को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
लखनऊ में बैंक अधिकारियों की मिली भगत से करोड़ों का घोटाला!
- हजरतगंज कोतवाली प्रभारी आनंद शाही ने बताया दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
- वहीं सूत्रों का कहना है कि घटना में एक अन्य विधायक का करीबी व्यक्ति शामिल होना बताया जा रहा है, जिसे पुलिस बचाने में जुटी हुई है।
- फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
- हालांकि पुलिस ने मामले में खेल करते हुए आरोपियों के विरुद्ध छेड़छाड़ की धाराओं में कार्रवाई कर मामले को हल्का कर दिया।
- पीड़ित परिवार का आरोप है पुलिस पूरे मामले को दबाने में जुटी थी।
- मामले की जानकारी जब मीडिया को हुई तो पुलिस ने आरोपी सिपाही को बचाने के लिए हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
लखनऊ में बैंक अधिकारियों की मिली भगत से करोड़ों का घोटाला!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#BJP MLA
#butler palace
#butler palace me ganrape
#gangar gangrepe
#gangrape by maid
#gangrape in butler palace
#gangrape in butler palace hazratganj lucknow accused arrested
#Gangrepe
#gangrepe in butler papes
#hajratganj
#ladki se gangrape
#lawsuit filed
#photo
#Saurabh Srivastava
#Video
#गनर ने किया गैंगरेप
#गैंगरेप
#नौकरानी से गैंगरेप
#फोटो
#बटलर पैपेस में गैंगरेप
#बटलर पैलेस
#भाजपा विधायक
#मुकदमा दर्ज
#वीडियो
#सौरभ श्रीवास्तव
#हजरतगंज
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.