राजधानी के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर हवाई अड्डे की तर्ज पर 514 करोड़ रूपये की लगत से अत्याधुनिक रेल टर्मिनल (gomti nagar railway terminal) बनेगा। इसके लिए अब रास्ता साफ हो गया है। रेल लैंड डिवलेपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) और नैशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) ने पूरा खाका खींच लिया है।
CBCID ने शुरू की डिंपल के निर्विरोध निर्वाचन की जांच!
- बहुत जल्द एनबीसीसी की टीम निरीक्षण करके काम शुरू कराने की तैयारी में है।
- बताया जा रहा है कि ट्रेनों में बेडरोल वॉशिंग कॉम्प्लेक्स से ही लोड होंगे।
- साथ ही इस रेलवे टर्मिनल के चारों प्लेटफार्म पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे।
वीडियो: ये हैं कलयुग के ‘श्रवण कुमार’, माता-पिता को करा रहे यात्रा!
22 मार्च को दिया था प्रजेंटेशन
- गौरतलब है कि भारतीय रेल के उपक्रम राइट्स के निदेशक अरविंद कुमार ने पिछले माह 22 मार्च को पूर्वोत्तर रेलवे के तत्कालीन जीएम राजीव मिश्र के साथ मीटिंग कर गोमतीनगर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाए जाने का प्रजेंटेशन दिया था।
- इसके बाद आरएलडीए और एनबीसीसी के अफसरों ने प्रपोज्ड टर्मिनल का एस्टिमेट तैयार कर लिया है।
- इस आधुनिक टर्मिनल के बनने के बाद यहां के निवासियों दिल्ली, हावड़ा, हैदराबाद, बेंगलुरु सहित प्रमुख स्टेशनों के लिए उनके इलाके से ही ट्रेनें मिलेंगी।
मेरठ में फिर डबल मर्डर, दंपत्ति के कमरे में मिले शव!
चार मंजिला स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करेंगे यात्री
- इस चार मंजिला स्टेशन पर यात्रियों को हवाईअड्डे की तर्ज पर ट्रेनों के इंतजार की सुविधा पहली मंजिल पर देने की तैयारी की गई है।
- ट्रेन के आने के समय वे लिफ्ट और एस्केलेटर के जरिए ग्राउंड फ्लोर पर आकर ट्रेन पकड़ सकेंगे।
- अधिकारियों के अनुसार गोमती नगर स्टेशन टर्मिनल के डिवलेपमेंट के लिए 514 करोड़ का बजट फाइनल हुआ है।
- पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आलोक सिंह ने बताया कि टीम को निरीक्षण के लिए पिछले हफ्ते ही आना था लेकिन कार्यक्रम टल गया।
- उन्होंने बताया कि इस सप्ताह टीम के आने की उम्मीद है।
वीडियो: डबल मर्डर केस में गुडंबा पुलिस की थ्योरी पर उठे सवाल!
रेलवे टर्मिनल पर ये होंगी सुविधाएं
- इस अत्याधुनिक टर्मिनल पर एक स्टेप अंडरग्राउंड पार्किंग, एक वॉशिंग कॉम्प्लेक्स, 20 एस्केलेटर, एक फ्यूचर होटल, 3 फुटओवर ब्रिज, 4 प्लेटफार्म, 12 रिटायरिंग रूम, एक्जीक्यूटिव, 2 वेटिंग लाउंज, (gomti nagar railway terminal) 2 वीआईपी वेटिंग लाउंज, 2 एसी वेटिंग रूम, 2 नॉन एसी वेटिंग रूम, 9 लाइनें, 20 लिफ्ट लगाई जाएंगी।
अपराधों से थर्राया लखनऊ: गुडम्बा में दो बहनों की हत्या!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#514 crores
#514 करोड़ की लगात
#AirPort
#gomti nagar railway station
#india railway
#Indian Railways
#Lucknow Gomti Nagar Railway terminal
#NBCC
#Railway Terminal
#RLDA
#State of the art
#अत्याधुनिक
#आरएलडीए
#इण्डिया रेलवे
#एनबीसीसी
#एयरपोर्ट
#गोमती नगर रेलवे स्टेशन
#भारतीय रेलवे
#रेलवे टर्मिनल
#हवाई अड्डा
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.